बरेली में तैनात पिथौरागढ़ के जवान की टनकपुर में मौत, हाईवे बंद होने से पत्नी रास्ते में फंसी
टनकपुर में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिथौरागढ़ के रहने वाले 36 वर्षीय विनोद कुमार चंपावत स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। राजमार्ग बंद होने के कारण वे टनकपुर के एक होटल में रुके थे जहां उन्होंने कथित तौर पर चादर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जवान ने पत्नी को वीडियो कॉल पर जान देने की बात कही थी।

जासंं, टनकपुर। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) की बरेली स्थित तीसरी बटालियन में तैनात जवान की टनकपुर में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पिथौरागढ़ जिले के विषाड निवासी 36 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र दिवानी राम चंपावत स्थित अपने ससुराल जा रहे थे।
गुरुवार देर शाम टनकपुर-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद होने से वह टनकपुर स्थित होटल में ठहर गए। जवान के देर रात होटल के कमरे में चादर का फंदा लगाकर मौत का मामला सामने आया है।
शुरुआती जानकारी से पता चला है कि युवक ने रात को पत्नी को वीडियो काल कर जान देने की बात कही थी। पुलिस की सूचना पर चंपावत से टनकपुर के लिए रवाना हुई पत्नी स्वाला में हाईवे बंद होने से रास्ते में फंसी है। प्रशासन सड़क खोलने में जुटा हुआ है।
कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्वजन के मौके पर पहुंचने का इंतजार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।