Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधा व पंकज 800 मीटर दौड़ में रहे अव्वल

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 23 Dec 2021 10:49 PM (IST)

    स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय की तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालयी क्रीड़ा स्पर्धा शुरू हो गई है।

    Hero Image
    राधा व पंकज 800 मीटर दौड़ में रहे अव्वल

    संवाद सहयोगी, टनकपुर : स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय की तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हो गई है। गुरुवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर एनएस भंडारी, आयोजन सचिव डा. पंकज उप्रेती ने संयुक्त रूप से किया गया। कुलपति ने प्रतियोगिता को छात्रों के शारीरिक विकास और उनकी प्रतिभा निखारने के लिए मील का पत्थर बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दिन हुई 800 मीटर दौड़ में रानीखेत की राधा अधिकारी प्रथम, चम्पावत की संगीता जोशी व कल्पना द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। इस वर्ग के पुरूष वर्ग में पिथौरागढ़ के पंकज सिंह गड़िया प्रथम, रानीखेत के राहुल फत्र्याल दूसरे व भगवत शाह तीसरे स्थान पर रहे। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली, बाहर से आए खेल विशेषज्ञों, प्राचार्य, टीम मैनेजर, कोचों के दिशा निर्देशन में खिलाड़ियों द्वारा भव्य परेड निकाली गई। संगीत विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मशाल दौड़ निकिता नाथ व राहुल बिष्ट ने निकाली। राज्य के 19 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जा रहा है। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा, डा. एसके कटियार, प्रो. हरिओम सिंह, डा. विनिता तिवारी, डा. सुषमा मक्कड, डा. सुमन कुमारी, डा. एमपी शर्मा, डा. सुल्तान सिंह, डा. डीबी सिंह, डा. होशियार सिंह, देवकीनंद गहतोड़ी, विजय डालाकोटी, विमला जोशी, आरती, धर्मेद्र गिरि, मदन सिंह, नसीम अहमद आदि मौजूद रहे। ======= क्विज प्रतियोगिता में दिया व सपना की टीम ने मारी बाजी

    संस, पिथौरागढ़: राइंका कुम्डार में गणित दिवस पर हुई क्विज प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। भौतिक विज्ञान के शिक्षक दिनेश चंद्र भट्ट के संयोजन व संचालन में हुई प्रतियोगिता में 20 टीमों के 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें दिया बिष्ट व सपना भट्ट ने प्रथम, शालिनी व कविता की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। अव्वल प्रतिभागियों को प्रोत्साहन छात्रवृत्ति के रू प में दो हजार रु पये का पुरस्कार संयोजक अध्यापक की ओर से दिया गया। प्रधानाचार्य भुवन चंद्र धारियाल ने छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए। यह प्रतियोगिता 12 वर्षों से आयोजित की जा रही है।