धूमधाम से मनाया गया ईद का पर्व, मुल्क की तरक्की की मांगी दुआ
चम्पावत जनपद में नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में ईद का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

संस, टनकपुर/लोहाघाट : जनपद में नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में ईद का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर मुल्क की तरक्की और शांति की दुआ मांगी। टनकपुर की नई जामा मस्जिद में मौलाना फैयाज अहमद ने नमाज अदा कराई। पुरानी जामा मस्जिद में मोहम्मद अफजाल रजा ने नमाज पढ़ाई। वहीं ग्रामीण क्षेत्र मनिहारगोठ की जामा मस्जिद में मौलाना अंसार अहमद ने नमाज अदा कराई। इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने ईद की बधाई दी और मिष्ठान वितरण किया। मस्जिदों के आस-पास पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए थे। नगर पालिका द्वारा पानी साफ-सफाई करने के साथ पानी का छिड़काव किया गया। भीड़ अधिक देखते हुए गांधी मैदान को पार्किंग स्थल बनाया गया था। इस अवसर पर निर्वतमान विधायक कैलाश गहतोड़ी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्यिा, सीओ अविनाश वर्मा, तहसीलदार पिकी आर्या, कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी। वहीं लोहाघाट में भी मुस्लिमों समाज के लोगों ने विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में पहुंचकर नमाज अदा की। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। नमाज से पहले मौलाना ने नेकी व भाईचारे का पैगाम दिया। कोली ढेक की मदीना मस्जिद में इमाम मोहम्मद साकिब रजा, हुसैनी मस्जिद खुना मलक में इमाम अबरार हुसैन ने, बाबा सहमत हुसैन के आवास में मौलाना जिया उल मुस्तफा, मोहम्मद अफजाल के दौलत खाने में हाफिज याकूब ने अलविदा की नमाज अदा कराई। बाद में समाज के लोगों ने कौमी एकता व भाईचारे के लिए दुआ मांगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।