बदलते दौर में सतर्क रहें छात्र
बनबसा : केंद्रीय विद्यालय नंबर दो एनएचपीसी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत छात्र-छात्राओं को सर्तक
बनबसा : केंद्रीय विद्यालय नंबर दो एनएचपीसी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत छात्र-छात्राओं को सर्तक रहने के बारे में जानकारी दी गई।
प्राचार्य रंजना बरफाल की अध्यक्षता और शिक्षक श्यामलाल के संचालन में हुए सर्तकता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम में अधिसूचना निरीक्षक नित्यानंद जोशी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि विश्व जिस दौर से गुजर रहा है उसमें युवाओं को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। छात्र-छात्राओं को इंटरनेट के माध्यम से की जा रही धोखाधड़ी और अन्य जालसाजियों के विषय में आगाह करते हुए बताया कि छात्र-छात्राएं इंटरनेट का प्रयोग अपनी जानकारी को बढ़ाने, ज्ञान में वृद्धि करने और अपने प्रोजेक्ट आदि में करें। उन्होंने खतरनाक खेल ब्लू व्हेल के बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रकार के मानसिक बीमार लोग युवाओं को अपनी चपेट में ले लेते है। प्राचार्य रजंना बरफाल ने छात्रों को नशे से दूर रहने को कहा। इस अवसर पर एस मजूमदार, एचपी वर्मा, मुहम्मद मुदस्सिर, सचिन राणा, वीपी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।