Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड-नेपाल सीमा पर साढ़े पांच किलो एमडी ड्रग्स के साथ महिला गिरफ्तार, सामने आया मुंबई कनेक्शन

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 04:35 PM (IST)

    चंपावत पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर ईशा नामक एक महिला को 5.688 किलो एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। यह ड्रग पिथौरागढ़ जिले के थल क्षेत्र में एक अवैध लैब में तैयार की जाती थी और महानगरों को भेजी जाती थी। पुलिस ईशा के पति राहुल और उसके साथी कुनाल की तलाश कर रही है जो इस ड्रग्स रैकेट में शामिल हैं।

    Hero Image
    पुलिस ड्रग्स के स्रोत और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच कर रही है। प्रतीकात्‍मक

    जासं, चंपावत। भारत-नेपाल सीमा पर 22 वर्षीय स्थानीय महिला ईशा को 5.688 किलो एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है। मेथामफेटामाइन नाम की सिंथेटिक ड्रग को एमडी नाम से जाना जाता है। इसे पिथौरागढ़ जिले के थल क्षेत्र स्थित अवैध लैब में तैयार कर महानगरों को आपूर्ति की जाती थी। मामले में आरोपित महिला के पति व उसके साथी की तलाश है। पुलिस ड्रग्स के स्रोत व उसके अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को जांच रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस को पिथौरागढ़ जिले में ड्रग्स तैयार होकर मुंबई पहुंचने का लिंक मिला था। 27 जून को ठाणे पुलिस ने पिथौरागढ़ के थल स्थित अवैध लैब को ध्वस्त किया था। तथी से स्थानीय पुलिस व एसओजी सक्रिय थी।

    शनिवार सुबह पुलिस ने बनबसा में शारदा नहर के पास चेकिंग के दौरान ईशा पत्नी राहुल कुमार निवासी ग्राम पंपापुर थाना बनबसा के बैग से ड्रग्स की खेप मिली। एसपी अजय गणपति के बताया कि महिला ने उसके पति राहुल व साथी कुनाल कोहली द्वारा पिथौरागढ़ से लाकर 27 जून को उसे ड्रग्स की खेप सौंपना स्वीकारा है।

    पुलिस की सक्रियता देख पति के कहने पर वह ड्रग्स को नहर में फेंकने जा रही थी। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी पंजीकृत की है। आइजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस बरामद ड्रग्स की कीमत 10 करोड़ से अधिक बता रही है।

    प्रकरण में गिरोह शामिल होने का अंदेशा

    मूलरूप से चंपावत टनकपुर के गैंडाख्याली निवासी कुनाल कोहली लंबे समय से मुंबई में रहता है। उसकी शिक्षा भी वहीं से हुई। एसपी अजय गणपति ने बताया कुनाल रसायन विज्ञान का छात्र रहा है। कुनाल व राहुल के मुंबई में रहकर ड्रग्स नेटवर्क के लिए काम करने का अंदेशा है।

    आरोपित फार्मास्युटिकल्स से लैब में ड्रग्स तैयार करते थे। सामान्यत: फार्मास्युटिकल्स का उपयोग रोगों की रोकथाम, निदान, उपचार आदि में होता है। पुलिस को अंदेशा है कि ड्रग्स तैयार करने, सामग्री जुटाने व बाहर भेजने के लिए नेटवर्क काम करता है। दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद मामला खुलेगा।