डूंगरा लेटी गांव में गहराया पेयजल संकट, लोग परेशान
नेपाल सीमा से लगे ग्राम पंचायत डूंगरा लेटी में इन दिनों पानी की समस्या बनी हुई है।
संवाद सहयोगी, लोहाघाट : नेपाल सीमा से लगे ग्राम पंचायत डूंगरा लेटी में इन दिनों पानी की समस्या बनी हुई है। ग्रामीण नदी नालों और प्राकृतिक जलस्त्रोत से पानी लाकर दिनचर्या चला रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते अक्टूबर माह में आई आपदा से गांव के लिए बनी पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे गांव में निवास करने वाले लगभग दो सौ परिवारों को पेयजल संकट गहरा गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार पानी की समस्या को लेकर जल संस्थान विभाग को सूचना दी, लेकिन विभाग के कानों में जू तक नही रेंगी जिसके चलते ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व प्रधान देवी चंद ने बताया कि दो सौ परिवार वाले इस गांव में एक दशक पूर्व बनी पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी का संकट और गहराने लगा है। ग्रामीण वाहनों के माध्यम से प्राकृतिक जल स्त्रोत गधेरों से पानी लाकर दिनचर्या चला रहे है। ग्रामीण गीता देवी, दीपा देवी, देवी चंद, दीपक कलौनी ने शीघ्र जल संस्थान विभाग से पेयजल लाइन ठीक करने की मांग की ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इधर जल संस्थान के अवर अभियंता पवन बिष्ट ने दस किमी लंबी लाइन जंगलों के बीच बनी हुई है। लगातार दो दिनों से फाल्ट खोजकर ठीक किया जा रहा है। मुख्य टैंक से 50 मीटर दूर तक पानी पहुंचा दिया है। एक दो दिन के अंदर गांव में पानी की सप्लाई सुचारू कर ली जाएगी। इधर नगर खड़ी बाजार में घरों को जोड़ने वाली पाइप लाइनों से पानी लीक होने से सड़कों में पानी बह रहा है। जिससे लोगों को दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। पाइप लाइनों से उठने वाले पानी की पिचकारी में लोगों ने टाट की खाली बोरियों से ढका हुआ है। लोगों ने जल संस्थान विभाग से शीघ्र लाइन को ठीक करने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।