Diwali 2022: दीपावली को देखते हुए चंपावत नगर की यातायात व्यवस्था में फेरबदल, 20 से 26 अक्टूबर तक रहेगी प्रभावी
Champawat news चंपावत नगर में की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 20 से 26 अक्टूबर तक पिथौरागढ़-लोहाघाट की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन (रोडवेज बसों को छोड़कर) जिन्हें टनकपुर की ओर जाना है जीआइसी तिराहा से कापड़ी तिराहा होते हुए टनकपुर राजमार्ग पर निकलेंगे।

संवाद सहयोगी, चंपावत : Champawat news: दीपावली पर्व को देखते हुए चंपावत नगर की यातायात व्यवस्था में अस्थायी फेरबदल किया गया है। नई व्यवस्था 20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बनाई गई है ये व्यवस्था
- नई व्यवस्था के अनुसार पिथौरागढ़-लोहाघाट की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन (रोडवेज बसों को छोड़कर) जिन्हें टनकपुर की ओर जाना है, जीआइसी तिराहा से कापड़ी तिराहा होते हुए टनकपुर राजमार्ग पर निकलेंगे।
- टनकपुर से लोहाघाट-पिथौरागढ़ जाने वाले वाहन पूर्ववत चलेंगे।
- बाजार क्षेत्र में निर्धारित स्टेंड पर नंबर वाली टैक्सियों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के चौपहिया वाहन खड़े नहीं किए जाएंगे।
- वेटिंग वाली गाड़ियां बाजार क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगी।
- इसके अलावा सभी प्रकार के प्राइवेट वाहन रोडवेज बस अड्डे में पार्क किए जाएंगे।
- मुख्य बाजार में वाहन खड़े पाए जाने की स्थिति में चालानी कार्रवाई की जाएगी।
- बाजार क्षेत्र में भीड़-भाड़ बढ़ने की स्थिति में टनकपुर से आने वाले भार वाहनों को बनलेख बैरियर पर और लोहाघाट की तरफ से आने वाले वाहनों को तिलोन पर रोका जाएगा, जिन्हें भीड़ की स्थिति के हिसाब से छोड़ा जाएगा।
- बाजार क्षेत्र में मालवाहक से लोडिंग, अनलोंडिग प्रात: नौ बजे से शाम सात बजे तक प्रतिबंधित रहेगी।
- रोडवेज के अतिरिक्त वैकल्पिक रूप से पार्किंग के लिए होटल सी-हाक मैदान, खटकना पुल के पास तथा ललुवापानी रोड कूड़ादान के पास व्यवस्था की गई है।
नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने दीपावली पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।