इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक अमित अग्रवाल उत्तराखंड रत्न से सम्मानित
इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक अमित अग्रवाल उत्तराखंड रत्न से सम्मानित।

इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक अमित अग्रवाल उत्तराखंड रत्न से सम्मानित
संवाद सहयोगी, टनकपुर : एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक डा. अमित अग्रवाल को उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किए जाने पर कालेज स्टाफ ने उन्हें बधाई दी है। उत्तराखंड के इंजीनियरिंग कालेज में सतत विकास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें इस अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है। शनिवार को देहरादून में अंतरराष्ट्रीय गुडविल सोसाइटी आफ इंडिया के देहरादून चैप्टर ने द्वितीय रीजनल कंवेंशन कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां उत्तराखंड के दीर्घकालिक विकास के रोडमैप विषय पर विभिन्न बुद्धिजीवियों ने विचार और सुझाव रखे गए। जिसमें डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डा. अमित अग्रवाल को उत्तराखंड के सतत विकास में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए उत्तराखंड रत्न श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक और अंतरराष्ट्रीय गुडविल सोसाइटी आफ इंडिया, उत्तराखंड चैप्टर के सचिव कुंवर राज अस्थाना ने बताया कि निदेशक डा. अग्रवाल ने चम्पावत में स्थापित इंजीनियरिंग संस्थान को आदर्श तकनीकी संस्थान के रूप में विकसित किया है। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय गुडविल सोसाइटी आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भूतपूर्व रक्षा सचिव डा. योगेंद्र नारायण, भूतपूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार, डा. आरके भटनागर, डा. अलका मित्तल आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।