Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना ने ठप कर दी जिला अस्पताल की आइसीयू सेवा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 29 Jan 2022 09:48 PM (IST)

    चम्पावत जिला अस्पताल के आइसीयू स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने से जिला अस्पताल की आइसीयू सेवा ठप हो गई है।

    Hero Image
    कोरोना ने ठप कर दी जिला अस्पताल की आइसीयू सेवा

    जासं, चम्पावत : जिला अस्पताल के आइसीयू स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने से जिला अस्पताल की आइसीयू सेवा ठप हो गई। संक्रमित स्टाफ को होम आइसोलेशन में रखा गया है। आइसीयू बंद हो जाने से गंभीर मरीजों को इसकी सेवा लाभ नहीं मिल सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना महामारी के बीच गत वर्ष आइसीयू का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद सेवा को शुरू किया गया। आइसीयू में तकनीकी स्टाफ न होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने आइसीयू में सीएचओ (कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर) के साथ परिक्षेत्र के कई डॉक्टर को भी तैनात किया। जिसके बाद आइसीयू का संचालन हुआ। आइसीयू में डॉक्टरों ने कई गंभीर मरीजों का उपचार भी किया। जिला अस्पताल पीएमएस डा. एचएस ऐरी ने बताया कि बीते दिन आइसीयू स्टाफ ने कोरोना जांच करवाई थी, जिसमें आरटीपीसीआर सैंपलिग में आइसीयू कक्ष में तैनात तीन सीएचओ, स्टाफ नर्स समेत कई डाक्टर भी कोरोना संक्रमित हुए। जिन्हें होम आइसोलेशन में भेजा गया है। फिलहाल आइसीयू को बंद कर सैनिटाइज करवाया जा रहा है। अगले सप्ताह से आइसीयू शुरू करने का प्रयास किया जाएगा।

    ===========

    फोन कर स्वास्थ्य विभाग ले रहा टीकाकरण की जानकारी

    चम्पावत : जनपद के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को फोन कर पूछना शुरू कर दिया है। कॉलर लोगों से टीकाकरण की जानकारी ले रहे हैं। अगर किसी ने वैक्सीन नहीं लगाई तो उसको अगले दिन केंद्र में वैक्सीन लगाने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही इसकी जानकारी भी प्रशासन को दी जा रही है। जिससे वह व्यक्ति वैक्सीन लगाने में आनाकानी न करे। वहीं प्रथम डोज लगाने वाले को जल्द से जल्द दूसरी डोज लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से उम्मीद है कि जल्द ही बचे लोग भी वैक्सीन लगा लेंगे। जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सकेगा।