Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस विधायक और दारोगा विवाद प्रकरण, बोले- 'मेरी छवि धूमिल करने को साजिशन आधी वीडियो चलाई'

    Updated: Wed, 26 Nov 2025 04:59 PM (IST)

    कांग्रेस विधायक ने दारोगा विवाद पर कहा कि उनकी छवि खराब करने के लिए आधा वीडियो वायरल किया गया। उन्होंने पूरे वीडियो को सार्वजनिक करने की मांग की ताकि सच्चाई सामने आ सके। विधायक ने आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है और उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है।

    Hero Image

    कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने मामले की जांच कराकर साजिश रचने वालों पर कार्रवाई की बात कही। जागरण


    संवाद सहयोगी, लोहाघाट। दारोगा से बहस का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी की प्रतिक्रिया आई है। विधायक का कहना है कि साजिश के तहत आधी वीडियो चलाकर उनकी छवि धूमिल करने का काम किया गया है। इसके पीछे तस्करी प्रवृत्ति वाले लोग है। वह मामले की जांच कराकर साजिश रचने वालों पर कार्रवाई कराने की बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को मीडिया से बातचीत में अधिकारी ने कहा कि सोमवार को वह भिंगराड़ा में अग्निवीर जवान के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने भीड़ व अव्यवस्थाएं देखते हुए पाटी थाने के प्रभारी एसओ से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए कहा। जनप्रतिनिधि होने के नाते यह उनकी जिम्मेदारी भी है। दारोगा ने सही उत्तर न देते हुए उत्तेजित होकर दुर्व्यवहार किया। इससे उन्हें मानसिक पीड़ा हुई।

    बाद में सीओ शिवराज सिंह राणा व दारोगा के साथ बैठकर मामला शांत हो गया था। दाराेगा ने अपनी गलती महसूस कर सौरी भी कह दिया है। दोनों ने उस प्रकरण को वहीं भुला दिया था। विधायक ने कहा कि कुछ लोगों ने इंटरनेट मीडिया में अधूरी वीडियो प्रसारित कर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। वीडियो का शुरुआती अंश काट दिया गया है। जिसमें दारोगा उनके साथ गलत व्यवहार कर रहा था।