Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षिका से अभद्रता मामले में कांग्रेसियों ने फूंका सीएम का पुतला

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jun 2018 05:53 PM (IST)

    मुख्यमंत्री के जनता दरबार में महिला शिक्षिका के हंगामे के बाद सीएम के रुख को कांग्रेस ने मुद्दा बना दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं सीएम के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका।

    शिक्षिका से अभद्रता मामले में कांग्रेसियों ने फूंका सीएम का पुतला

    चंपावत, [जेएनएन]: मुख्यमंत्री के जनता दरबार में महिला शिक्षिका के हंगामे के बाद सीएम के रुख को कांग्रेस ने मुद्दा बना दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं सीएम के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। 

    मोटर स्टेशन रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला भी जलाया गया। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह देव ने कहा कि भाजपा सरकार कुछ कर तो नही पा रही, वहीं ऊपर से महिलाओं व शिक्षकों का अपमान कर रही है। ऐसी निकम्मी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यदि सीएम को कोई लाज शर्म है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि न्याय मांगने गई शिक्षिका को निलंबित करना और हिरासत में लेने की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। इस अवसर पर विकास साह, सूरज प्रहरी सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: मलिन बस्तियों की पैरवी में उतरी कांग्रेस, शिक्षिका प्रकरण में सरकार पर हमला

    यह भी पढ़ें: युवाओं को रोजगार देने में विफल रही मोदी सरकारः इंदिरा हृदयेश

    यह भी पढ़ें: देश में अघोषित आपातकाल, भाजपा को इमरजेंसी के विरोध का हक नहीं: हरीश रावत