Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुपस्थित चल रहे डॉक्टर की सेवाएं समाप्त करने को लिखा पत्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 21 Jul 2019 06:29 AM (IST)

    संवाद सहयोगी चम्पावत मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शनिवार को राजकीय एलोपैथिक डिस्पेंसरी का आ

    अनुपस्थित चल रहे डॉक्टर की सेवाएं समाप्त करने को लिखा पत्र

    संवाद सहयोगी, चम्पावत : मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शनिवार को राजकीय एलोपैथिक डिस्पेंसरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीएमओ ने चिकित्सालय के डॉक्टर को अनुपस्थित पाया। चिकित्सक के दो माह से अनुपस्थित होने के कारण सीएमओ ने डीजी को चिकित्सक की सेवाएं समाप्त करने का पत्र भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी सुबह नौ बजे एसएडी धौन के औचक निरीक्षण में पहुंचे। जहां चिकित्सालय के डॉ. एके सिंह अनुपस्थित मिले। उपस्थिति पंजिका से पता चला कि वे दो माह से अनुपस्थित हैं। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। बाद में सीएमओ ने नव निर्मित सम्पर्क मार्ग की गुणवत्ता, चिकित्सालय व परिसर की स्वच्छता का निरीक्षण करने के बाद अस्पताल के समस्त अभिलेखों की गहनता से जाच की। जिसमें उपस्थिति पंजिका, पंजीकरण पंजिका, यूजर्स चार्जेज जमा विवरण पंजिका, कैश-बुक, ओपीडी रजिस्टर, मेडिसिन स्टाक बुक सहित, एक्सपायर डेट रजिस्टर व भ्रमण पंजिका आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों को औषधि भंडार का जीवन रक्षक दवाओं की सदैव उपलब्धता बनाए रखने व बरसात के मौसम में होने वाले संक्रामक रोगों को तुरंत नियंत्रण करने व सदैव क्षेत्रीय जनता के संपर्क में बने रहने के निर्देश दिए। सीएमओ खंडूरी ने बताया डॉ. एके सिंह के दो माह से अनुपस्थित होने कारण डीजी हेल्थ को डॉ. सिंह की सेवाएं सामप्त करने के लिए पत्र भेज दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner