Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: चंपावत-टनकपुर के बीच 12 दिन बाद बाद घूमे रोडवेज के चक्के, यात्रियों को राहत

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:10 PM (IST)

    चंपावत में टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 12 दिन बाद खुल गया है जिससे रोडवेज और अन्य वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। स्वाला के डेंजर जोन में भूस्खलन के कारण मार्ग बंद था। छोटे वाहनों के बाद अब बड़े वाहनों को भी अनुमति मिल गई है लेकिन 16 टन से अधिक वजन वाले माल वाहनों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। इससे चंपावत और पिथौरागढ़ के लोगों को राहत मिलेगी।

    Hero Image
    16 टन से अधिक क्षमता के माल वाहनों की आवाजाही पर रोक जारी रहेगी। Concept

    जासं, चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर 12 दिन बाद रोडवेज की आवाजाही शुरू हो गई है। एनएच पर स्वाला के डेंजर जोन की स्थिति को दो दिन तक छोटे वाहनों से परखने के बाद बुधवार सुबह रोडवेज व बड़े वाहनों के लिए आवाजाही सुचारू कर दी गई। हालांकि 16 टन से अधिक क्षमता के माल वाहनों की आवाजाही पर रोक जारी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएच लोहाघाट खंड के अधिशासी अभियंता दीपक जोशी ने बताया कि स्वाला में पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन व मलबे को हटाने के लिए नियमित काम किया जा रहा है। एनएच 29 अगस्त से बंद था। दो दिन पहले छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू की गई थी।

    वाहनों की आवाजाही के लिए बने रैंप की मजबूती को परखने के बाद बुधवार को बड़े वाहनों को भी चलने की अनुमति दी गई। रोडवेज व अन्य यात्री वाहन, फल-सब्जी की गाड़िया चलने से चंपावत के साथ ही पिथौरागढ़ जिलेवासियों को भी राहत मिलेगी। पिथौरागढ़ के लिए भी सब्जी, राशन आदि टनकपुर-चंपावत होते हुए जाता है।

    शाम छह बजे बाद पहाड़ नहीं चढ़ेंगे

    चंपावत: यातयात निरीक्षक हयात सिंह अधिकारी ने एनएच का निरीक्षण किया। इसके आधार पर रोड प्लान तय किया गया। चंपावत से टनकपुर जाने वाले वाहन बनलेख से प्रातः आठ से शाम सात बजे के बीच छोड़े जाएंगे। टनकपुर से चंपावत आने वाले वाहन ककराली गेट से सुबह सात से शाम छह बजे के बीच छोड़े जाएंगे। रात्रि के समय आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

    16 टन से अधिक भार क्षमता वाले वाहनों को फिलहाल चलने की अनुमति नहीं होगी। यात्रियों व वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है। आपातकाल में पुलिस कंट्रोल रूम 112, 9411112984, 05965,230276 व आपदा कंट्रोल रूम 7895318895 पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है।