जैव चिकित्सा अवशिष्ट का आधुनिक तकनीक से करें निस्तारण : एडीएम
जैव चिकित्सा अवशिष्ट प्रबंधन जिला स्तरीय अनुवीक्षण समिति की बैठक मंगलवार को एडीएम की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।

जागरण संवाददाता, चम्पावत : जैव चिकित्सा अवशिष्ट प्रबंधन जिला स्तरीय अनुवीक्षण समिति की बैठक मंगलवार को जिला सभागार में एडीएम शिवचरण द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। बैठक में चिकित्सालयों में होने वाले जैव चिकित्सा अवशिष्ट का निस्तारण करने तथा अवशिष्ट से होने वाले प्रदूषण तथा संक्रमण आदि की रोकथाम करने पर चर्चा की गई।
एडीएम ने बताया कि जैव चिकित्सा अवशिष्ट का निस्तारण करने के लिए बजट कि व्यवस्था कर आधुनिक तकनीक से निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आधुनिक मशीनों एवं उपकरणों के द्वारा अवशिष्ट का प्रबंधन एवं निस्तारण आने वाले समय में किया जाएगा। जैव चिकित्सा अवशिष्ट को जलाने से होने वाले प्रदूषण एवं हानि कि भी जानकारी सीएमओ डा. केके अग्रवाल द्वारा दी गई। उन्होंने कहा कि चिकित्सा अवशिष्ट को जलाना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है, इसलिए इसके खिलाफ विशेष कदम उठाएं जाएंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी के अतिरिक्त सीएमओ डा. केके अग्रवाल, एसीएमओ डा. इंद्रजीत पांडे, वरिष्ठ रेडियोलाजिस्ट डा. एलएम रखोलिया, बाल रोग विशेष डा. विवेक, डा. जुनैद कमर समेत अन्य मौजूद रहे। ========= लिंगानुपात बढ़ाने के लिए करें प्रयास : एडीएम
जागरण संवाददाता, चम्पावत : पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को जिला सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गई। कार्यक्रम समन्वयक जीवन बगौली ने पीपीटी के माध्यम से समिति को जनपद की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल नौ अल्ट्रासाउंड केंद्र हैं। जिनमें से चार सरकारी तथा पांच प्राइवेट अस्पतालों में हैं। एचएमआइएस से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020-21 में जनपद में जन्म पर शिशु लिंगानुपात प्रति 1000 बालकों पर 890 बालिकाएं थी। जो वर्ष 2021-22 के अक्टूबर माह तक प्रति 1000 बालकों पर 910 बालिकाएं है। अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने लिगानुपात बढ़ाने के लिए अतिरिक्त आवश्यक कदम उठाने तथा समय-समय पर अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में पशु चिकित्सालय टनकपुर तथा एक निजी चिकित्सालय के अल्ट्रासाउंड संबंधी पंजीकरण नवीनीकरण पर चर्चा की गई। बैठक में सीएमओ डा. केके अग्रवाल, एसीएमओ डा. इंद्रजीत पांडे, डा. एलएम राखोलिया, जिला शासकीय अधिवक्ता रमेश उप्रेती, भास्कर मुरारी, जिला समन्वयक जीवन बगौली उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।