चंपावत जिले में मल्टीस्टोरी पार्किंग निर्माण के लिए 847.08 लाख की स्वीकृति, इतने लाख रुपये जारी भी हो गए
जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चंपावत को मॉडल जिला बनाए जाने का संकल्प लिया है। इसी के तहत विभिन्न स् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चंपावत : जिले के तीन स्थानों में मल्टीस्टोरी पार्किंग निर्माण के लिए शासन से 847.08 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। 40 प्रतिशत अग्रिम राशि के रूप में 338.83 लाख रुपये जारी भी कर दिए गए हैं। शीघ्र मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इन जगहों पर बननी है पार्किंग
जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चंपावत को मॉडल जिला बनाए जाने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि जिले में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाए जाने के लिए विभिन्न स्थलों में पार्किग निर्माण के लिए जिलास्तर से भेजे गए प्रस्तावों पर शासन से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जा रही है।
- इसी क्रम में जनपद के अंतर्गत नगर पालिका परिषद लोहाघाट में मल्टीस्टोरी पार्किंग निर्माण के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 48.96 लाख रुपये, पर्यटक आवास गृह लोहाघाट परिसर में मल्टी स्टोरी पार्किग निर्माण के लिए 116.44 लाख व पर्यटक आवास गृह चंपावत में मल्टीस्टोरी पार्किंग निर्माण के लिए 173.43 लाख रुपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है।
पार्किंग के लिए इतनी रकम की मिली स्वीकृति
डीएम ने बताया कि तीनों पार्किंग के निर्माण के लिए कुल 8 करोड़ 47 लाख 8 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है। उन्होंने बताया कि इसके लिए 3 करोड़ 38 लाख 83 हजार अग्रिम धनराशि जारी की जा चुकी है। शीघ्र ही कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
लोहाघाट में जताई खुशी
लोहाघाट में दो मल्टीस्टोरी पार्किंग के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष एवं स्थानीय लोगों ने सीएम का आभार जताया है। शनिवार को अध्यक्ष गोविंद वर्मा की अगुवाई में नगर पालिका कार्यालय में मिष्ठान वितरित किया गया। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर में दो पार्किंग स्थल बनने से जहां जाम की समस्या से लोगों को काफी राहत मिलेगी वहीं वाहन पार्क करने की भी दिक्कतें समाप्त हो जाएंगी।
लोहाघाट में 413 लाख से बनेंगे दो मल्टीस्टोरी पार्किंग
उन्होंने बताया कि नगर पालिका के कार्यालय एवं पर्यटक आवास गृह परिसर में 413.49 लाख रुपये लागत से दो मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाए जाएंगे। जिसकी प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी का कहना था कि पार्किंग स्थल बनने से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले वाहन चालकों को अपने वाहन पार्क करने में काफी सहूलियत मिलेगी। इस दौरान ईओ मो. इस्लाम, सभासद नवीन नाथ, दीपक नाथ, राजकिशोर साह, दीपक साह, भुवन बहादुर, राजेश ढेक, जीवन गहतोड़ी, राजकुमार बिष्ट, प्रकाश उप्रेती, दीपक राय, भाष्कर गड़कोटी, चंद्रशेखर जोशी, प्रमोद महर आदि तमाम लोग मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।