डेंगू व बीमारियों को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग की बैठक; दिए ये निर्देश...
चंपावत डीएम नवनीत पांडे ने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू तथा अन्य जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए सीएमओ को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून काल में डेंगू का खतरा बना रहता है इसलिए साफ सफाई का विशेष ध्यान दें।

संवाद सहयोगी, चंपावत : डीएम नवनीत पांडे ने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू तथा अन्य जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए सीएमओ को आवश्यक निर्देश दिए।
डीएम ने कहा- साफ सफाई का दें विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून काल में डेंगू का खतरा बना रहता है, इसलिए साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। आशंका जताई कि टनकपुर क्षेत्र में जलभराव की समस्या से डेंगू की समस्या उत्पन्न हो सकती है, इसलिए नगर पालिका के माध्यम से लगातार फागिंग की जाए।
कहा कि अस्पतालों में सभी आवश्यक उपकरण और दवाएं उपलब्ध होनी चाहिए। अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्टेज का निस्तारण भली भांति करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई अभियान के साथ फागिंग करने के निर्देश
डीएम ने सीडीओ आरएस रावत को ग्राम पंचायत स्तर पर भी लगातार सफाई अभियान के साथ ही फागिंग करने के निर्देश दिए। कहा कि डेंगू के कोई मरीज आते हैं तो उपचार की पूरी तैयारी रखें। बताया कि मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप जनपद को माडल जिला बनाने हेतु विभिन्न स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं।
सीएमओ डा. केके अग्रवाल ने बताया कि सभी चिकित्सालयों में डेंगू से निपटने की पूरी तैयारी की गई है और रिजर्व में बेडों की व्यवस्था भी है। बैठक में डीएफओ आरसी कांडपाल, सीईओ आरसी पुरोहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
चंपावत में 80,334 बच्चों को खिलाई जाएगी एलबेंडाजोल
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 22 अगस्त से 29 अगस्त तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में डीएम नवनीत पांडे ने शनिवार को संबंधित विभागों की अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को 22 अगस्त को सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में एक से लेकर 19 वर्ष की आयु तक के बच्चों को शत-प्रतिशत कृमि नाशक गोली खिलाने के निर्देश दिए।
कहा कि जो बच्चे छूट जाते हैं उन्हें अगले दिन गोली खिलाएं। वाहनों से यात्रा करने वाले बच्चों को बस स्टेशन, चौकियों में एलबैंडाजोल की गोली खिलाने के निर्देश दिए। कहा की गोली खिलाने के बाद किसी भी बच्चे में कोई साइड इफेक्ट दिखाई देता है तो तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार करें।
एसीएमओ डा. कुलदीप यादव ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जनपद में 80,334 बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जो बच्चे छूट जाएंगे उन्हें 29 अगस्त तकगोली खिलाई जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावतए मुख्य चिकित्सा अधिकारी केके अग्रवालए मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहितए एसीएमओ इंद्रजीत पांडे आदि उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।