छोटा परिवार सुखी परिवार का नारा गूंजा
जागरण कार्यालय, चम्पावत : विश्व जनसंख्या दिवस पर जिले भर में कई कार्यक्रम हुए। स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गोष्ठियों का आयोजन हुआ तथा स्वयं सेवी संगठनों द्वारा नुक्कड़ नाटक और छोलिया नृत्य के माध्यम से छोटा परिवार सुखी परिवार का नारा दिया गया।
चम्पावत जिला मुख्यालय में डिप्टी सीएमओ डा.आरके जोशी के निर्देश पर पाटी विकास खंड के गिरीश जोशी के छलिया नृतक दल ने मोटर स्टेशन सहित कई स्थानों पर नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न कार्यक्रम पेश किए। इस दौरान दल के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। ढोल दमू मशकबीन के साथ ही छोलिया नर्तकों के करतब देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। दल नायक गिरीश जोशी ने लोगों को परिवार कल्याण कार्यक्रमों की जानकारी दी और कहा कि वर्तमान दौर में छोटा परिवार ही सुख का आधार है।
इस मौके पर नवीन चंद्र, भीम राम, रमेश राम, नारायण राम, कुंवर राम, राजन राम सहित दल के तमाम सदस्यों ने आकर्षक करतब दिखाए। डिप्टी सीएमओ ने बताया जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के तहत 11 से 24 जुलाई तक दल द्वारा जनपद के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा और छोटा परिवार खुशहाली का आधार नारे को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश होगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।