Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शारदा घाट के सुंदरीकरण में खर्च होंगे 42 लाख, एसडीएम ने किया निरीक्षण

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jan 2021 10:58 PM (IST)

    मा पूर्णागिरि मेले को देखते हुए शारदा घाट का सुंदरीकरण किया जाएगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    शारदा घाट के सुंदरीकरण में खर्च होंगे 42 लाख, एसडीएम ने किया निरीक्षण

    संवाद सहयोगी, टनकपुर : मा पूर्णागिरि मेले को देखते हुए शारदा घाट का सुंदरीकरण किया जाएगा। इस कार्य में 42 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। गुरुवार को एसडीएम हिमाशु कफल्टिया व पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार ने घाट क्षेत्र का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि घाट पर लाइट लगाने के साथ रास्तों की मरम्मत की जाएगी। टायल्स और घाट पर फेंसी चेयर भी लगाई जाएंगी। उन्होंने घाट के निचले हिस्से में बने शवदाह गृह का भी निरीक्षण किया। शवदाह गृह में रास्ता न होने के कारण शवदाह कार्यक्रम नहीं हो पा रहे हैं। एसडीएम ने कहा कि एनएचपीसी से वार्ता कर रास्ते का निर्माण शीघ्र किया जाएगा। इस मौके पर पालिका की कर निरीक्षक प्रियंका रेक्वाल, अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा, कैलाश पटवाल, पूरन लाल शाह, योगेश पाडेय, कपिल उप्रेती, हसीब अहमद, विनोद बिष्ट आदि मौजूद रहे। ======= शारदा टापू को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित करने की मांग

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टनकपुर : टनकपुर बैराज मार्ग से लगे शारदा वन रेंज के टापू संख्या तेरह को ईको टूरिज्म पार्क बनाए जाने की माग को लेकर हरित सेवा समिति ने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि टापू बैराज मार्ग पर होने के कारण यहा आवाजाही अधिक रहती है। यहा पार्क का निर्माण होने से मा पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ नेपाल से आने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा। ज्ञापन में कहा गया है कि समिति वर्ष 2016 से शारदा टापू नंबर 13 में लगातार पौधारोपण कार्यक्रम करती आ रही है। 2018 में विधायक कैलाश गहतोड़ी ने भी यहा पौध रोपित कर टूरिज्म पार्क विकसित करने के लिए समिति को सहयोग करने का वादा किया था। पूर्व में प्रशासन ने भी इस क्षेत्र को टूरिज्म पार्क के रूप में विकसित करने की बात कही थी। ज्ञापन देने वालों में समिति के अध्यक्ष कैलाश भट्ट, राजेन्द्र खर्कवाल, सुरेश टम्टा, रमेश पंत, रमेश कुमार, कमल गडकोटी मौजूद रहे।