Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद को मिले 31 पटवारी, तैनाती कर रहा तहसील प्रशासन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 11 Apr 2018 06:48 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, चम्पावत : तहसील प्रशासन व ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर। करीब एक साल से प ...और पढ़ें

    Hero Image
    जनपद को मिले 31 पटवारी, तैनाती कर रहा तहसील प्रशासन

    जागरण संवाददाता, चम्पावत : तहसील प्रशासन व ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर। करीब एक साल से प्रशिक्षण प्राप्त कर तैनाती का इंतजार कर रहे पटवारियों की तैनाती के आदेश आखिरकार सरकार ने जारी कर दिए हैं। जनपद में पटवारियों के रिक्त चल रहे 39 पदों में से 31 पदों पर तैनाती आदेश निर्गत हो गए हैं। शासन ने पटवारियों को तत्काल अपने मूलप्रमाण पत्र व स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के साथ अपने तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद की पांच तहसीलों में 68 पटवारियों के पद सृजित हैं। वर्तमान में सभी तहसीलों में मात्र 29 पटवारी ही कार्य कर रहे हैं। 39 पटवारियों के पद खाली होने के कारण तहसीलों में कामकाज खासा प्रभावित हो रहा था। इससे ग्रामीणों की भी समस्या निरंतर बढ़ती जा रही थी। ग्रामीण अधिकारियों से शिकायत करते तो अधिकारी जांच के लिए पटवारियों के लिए लिख देते थे। समय से शिकायतों का निस्तारण न होने से ग्रामीणों में भी काफी आक्रोश था। पटवारी की परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के करीब एक साल तक तैनाती नहीं दी गई। इस बीच राजस्व कर्मियों की मांग पर पटवारियों को कानूनगो प्रशिक्षण के लिए भेज दिया। अब फिलहाल शासन ने प्रतिक्षारत पटवारियों की तैनाती आदेश जारी कर दिए। जिसमें पाटी तहसील में आठ, बाराकोट में छह, लोहाघाट में आठ व चम्पावत में सात पटवारियों की तैनाती की गई है। चम्पावत तहसील में अभी भी तीन पटवारियों के पद खाली हैं। शासन ने पटवारियों से तैनाती स्थल पर मूल प्रमाण पत्र व सीएमओ द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र व योगदान आख्या प्रस्तुत करने को कहा है। तीन माह के अंदर कार्यभार ग्रहण न करने पर निय़ुक्ति स्वत: समाप्त हो जाएगी। ....................

    तहसीलवार पटवारियों की नियुक्ति

    पाटी तहसील : चंद्रशेखर पुत्र भोलादत्त, कपिल कुमार पुत्र वेदराम सिंह, बबीता पुत्री अनिल सिंह, ऊषा राय पुत्री तारा दत्त राय, प्रियंका पांडेय पुत्री चंद्रशेखर पांडेय, ज्योति टम्टा पुत्री गिरीश राम टम्टा, ललित प्रसाद पुत्र श्री राम, विनोद सिंह पुत्र चतुर सिंह बाराकोट तहसील : लता कार्की पुत्री विरेंद्र सिंह, प्रमोद मैठांणी पुत्र महेश्वर प्रसाद, विजय सिंह भंडारी पुत्र राजेंद्र सिंह भंडारी, पवन जुकरिया पुत्र माधवानंद जुकरिया, सुनील सिंह पुत्र नरेश सिंह, गोविंद बल्लभ पुत्र चिंतामणि लोहाघाट तहसील : ऋषभ कुमार पुत्र राजपाल सिंह, सलमान पुत्र रईस अली, राकेश चंद्र पंगरिया पुत्र हरीश चंद्र पंगरिया, प्रतिभा जोशी पुत्री राम दत्त जोशी, कौशल चंद्र पुनेठा पुत्र माधवानंद पुनेठा, नारायण दत्त जोशी पुत्र केशव दत्त जोशी, सुरेश चंद्र भट्ट पुत्र पानदेव भट्ट, अशोक कुमार विश्वकर्मा पुत्र मदन राम चम्पावत तहसील : नीरज कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद, मनीषा अटवाल पुत्री घनश्याम अटवाल, अमित सिंह सीपाल पुत्र जयपाल सिंह सीपाल, कुसुम गोस्वामी पुत्री गणेश नाथ गोस्वामी, अनिल कुमार टम्टा पुत्र जोत राम टम्टा, अनुज उप्रेती पुत्र मोहन चंद्र उप्रेती, दीपा पुत्री लली राम