Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनबसा व देवीधुरा में खुलेंगी चौकियां

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 31 Mar 2017 01:00 AM (IST)

    चंद्रशेखर द्विवेदी, चम्पावत : भारत-नेपाल सीमा पर आम नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए दो नई पुलिस

    बनबसा व देवीधुरा में खुलेंगी चौकियां

    चंद्रशेखर द्विवेदी, चम्पावत : भारत-नेपाल सीमा पर आम नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए दो नई पुलिस चौकियां खोली जा रही है। एक चौकी बनबसा तथा दूसरी देवीधुरा में खोली जाएगी। वहीं दो थानों का कोतवाली में उच्चीकरण करने का प्रस्ताव सरकार में अभी लटका हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमांत जिले में नागरिक सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अपनी सक्रियता लगातार बढ़ा रही है। अभी तक जिले में दो कोतवाली चम्पावत व पंचेश्वर में है। इसके अलावा 6 पुलिस थाने और 9 चौकियां है। दो नई पुलिस चौकियां खुलने से इसकी संख्या 11 हो जाएगी। भारत-नेपाल सीमा को देखते हुए बनबसा में एक और नई चौकी खोली जा रही है। सीमा पर प्रतिवर्ष लाखों लोग दोनों देशों से आर-पार होते है। यहां एक चौकी की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। जिसे देखते हुए यहां पर एक और चौकी खोलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। वहीं मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए देवीधुरा में एक और पुलिस चौकी खोली जा रही है। देवीधुरा से नैनीताल और अल्मोड़ा जिला लगता है। यहां से मादक पदार्थो की तस्करी होते रहती है।

    दो थानों को कोतवाली बनने का इंतजार

    चम्पावत: लोहाघाट थाना जिले के पुराने थानों में से एक है। लंबे समय से इसे कोतवाली बनाने का प्रस्ताव शासन में अटका हुआ हैं। वही ंटनकपुर थाना भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है। इसलिए इस थाने को कोतवाली बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। नई सरकार में उम्मीद है कि जल्द ही इसे कोतवाली का दर्जा मिल जाएगा।

    किराये पर चल रहे थाने

    चम्पावत: जिले में अभी दो थानों पाटी और तामली के पास अपने भवन नही है। वह अभी किराये के मकान पर चल रहे है। थानों के लिए भूमि चयन कर ली गई है। पंचेश्वर कोतवाली भी अपने भवन को तरस रही है। कोतवाली का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

    कोतवाली: चम्पावत, पंचेश्वर

    थाने: टनकपुर, बनबसा, तामली, लोहाघाट, पाटी, रीठा

    चौकियां: शारदा बैराज, मनिहारगोठ, टनकपुर,बूम, टनकपुर, ठुलीगाड़, टनकपुर

    चल्थी, बाजार, जिला मुख्यालय,रौसांल मडलक, डांडा