Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर्षित प्रधानमंत्री और ललित बने सेनापति

    By Edited By:
    Updated: Thu, 19 May 2016 05:50 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, चम्पावत : विवेकानंद विद्या मंदिर जूप में छात्र संसद का गठन निर्वाचन प्रक्रिया के तहत ह

    संवाद सहयोगी, चम्पावत : विवेकानंद विद्या मंदिर जूप में छात्र संसद का गठन निर्वाचन प्रक्रिया के तहत हुआ। इसमें प्रधानमंत्री पद पर हर्षित राय और सेनापति पद पर ललित सिंह देउपा विजयी रहे।

    छात्र संसद पदों में एक से अधिक विद्यार्थियों द्वारा दावेदारी पेश करने के बाद गठन को लेकर चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें प्रधानमंत्री पद पर हर्षित राय 191 जबकि सेनापति पद के लिए ललित देउपा को 149 मत मिले और वह विजयी रहे। 138 मत लाकर विनीता पांडेय छात्रा उपाध्यक्षा बनी। जबकि सर्वसम्मति से राहुल जोशी को जनरल मॉनिटर चुने गए। जबकि प्रकाश मेहता-बीना देउपा अनुशासन प्रमुख, धीरज पांडेय वंदना प्रमुख, नेहा पांडेय चिकित्सा प्रमुख, शिवांगी जोशी प्रतियोगिता प्रमुख, आदित्य पांडेय घोष प्रमुख और अजय बोहरा क्रीड़ा प्रमुख बनाए गए। छात्र संसद प्रमुख आचार्य विक्रम फत्र्याल की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। प्रधानाचार्य डॉ. मदन पाल ने पदाधिकारियों को उनके दायित्वों का बोध कराया। इस मौके पर शिक्षक चंद्रशेखर जोशी, दीपक पाटनी, सुरेश चौड़ाकोटी, गणेश बगौली, आनंद शर्मा, किरन तड़ागी, कविता, माया, सुरेश, राकेश आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner