Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kedarnath Dham: पत्नी संग केदारनाथ पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल ने किया स्वागत

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 09:21 AM (IST)

    Kedarnath Dham भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ रहीं। वीआईपी हेलीपैड पहुंचने पर राज्यपाल ले.जन. (से.नि.) गुरमीत सिंह जिलाधिकारी डॉ. सौरव गहरवार आदि ने उप राष्ट्रपति का स्वागत किया। उपराष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

    Hero Image
    पत्नी संग केदारनाथ पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़

    जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे। वीआईपी हेलीपैड पहुंचने पर राज्यपाल ले.जन. (से.नि.) गुरमीत सिंह, जिलाधिकारी डॉ. सौरव गहरवार आदि ने उप राष्ट्रपति का स्वागत किया। हेलीपैड से उतरने के बाद उन्होंने केदार घाटी के बारे में जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ देर सेफ हाउस में रुकने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दर्शन के लिए मंदिर के अंदर पहुंचे। बाबा केदारनाथ मंदिर में प्रवेश कर रुद्राभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना करेंगे।

    डीएम ने पूरी की तैयारी

    डीएम ने उपराष्ट्रपति के उपरोक्त निर्धारित कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों को हेलीपैड़ एवं कार्यक्रम स्थल पर शांति, कानून, यातायात व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संपादन के लिए तैनाती के निर्देश दिए हैं। साथ ही संबंधित व्यवस्थाओं एवं दायित्वों का निर्वहन कुशलता एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करने के निर्देश भी दिए हैं।