उत्तराखंड में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी, फूलों की घाटी व रुद्रनाथ धाम में रोकी यात्रा
भारी वर्षा की चेतावनी के कारण चमोली में फूलों की घाटी और रुद्रनाथ धाम की यात्रा रोक दी गई है। जिला प्रशासन ने पर्यटकों और तीर्थयात्रियों से बारिश के दौरान यात्रा न करने की अपील की है। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। जिलाधिकारी ने 15 अगस्त तक सभी ट्रेकिंग रूटों पर भी रोक लगा दी है।

संवाद सहयोगी, जागरण, गोपेश्वर। भारी वर्षा के अलर्ट को देखते हुए सोमवार को फूलों की घाटी व रुद्रनाथ धाम की यात्रा रोकी गई है। जिला प्रशासन ने पर्यटकों व तीर्थयात्रियों से वर्षा के दौरान यात्रा न करने की अपील की है।
फूलों की घाटी के बेस कैंप घांघरिया से आगे घाटी में सोमवार को पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। साथ ही रुद्रनाथ धाम में भी यात्रियों की आवाजाही रोकी गई है।
केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी तरूण एस ने बताया कि मौसम के अलर्ट के चलते फूलों की घाटी व रुद्रनाथ धाम में यात्रियों व पर्यटकों की आवाजाही एक दिन के लिए रोकी गई है। वहीं जिलाधिकारी ने मौसम के अलर्ट को देखते हुए 15 अगस्त तक जनपद के समस्त ट्रेकिंग रूटों पर रोक लगा दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।