Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड के इस जिले में गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी, स्कूल रहेंगे बंद

    चमोली में भारी बारिश की आशंका के चलते जिला प्रशासन ने सभी आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम विभाग ने भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया था जिसकी गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    By Devendra rawat Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 27 Aug 2025 06:48 PM (IST)
    Hero Image
    आज भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित। प्रतीकात्‍मक

    जासं, गोपेश्वर। गुरुवार को भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन चमोली ने गुरुवार को जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्षा को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान सटीक साबित हो रहा है। जिसको प्रशासन गंभीरता से ले रहा है। भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने जनपद के सभी स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।