उत्तराखंड में मानसून का कहर, गोपेश्वर और नंदप्रयाग में भारी तबाही; खौफजदा लोग
उत्तराखंड के गोपेश्वर में भारी बारिश के कारण नाले में उफान आ गया जिससे थिरपाक में तबाही मची। घरों में मलबा घुस गया और कई मवेशियों की मौत हो गई जिससे लोग दहशत में हैं। नंदाकिनी नदी भी उफान पर थी। कई घरों को खतरा है और फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

संवाद सहयोगी जागरण, गोपेश्वर । नंदप्रयाग थिरपाक- बीती रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नंदानगर में चुफलागाड़ उफान पर थी तो दूसरी तरफ नंदाकिनी नदी भी विकराल रूप में थी। थिरपाक गांव के बगल से बहने वाले बरसाती नाले ने तोड़फोड़ मचा दी। इस नाले का पानी और मलबा घरों के अंदर तक घुस गया।
घरों के पास में बनी सुरक्षा दीवार का नामोनिशान मिट गया है। रात में हुए इस अतिवृष्टि में एक से दो शौचालय के बहने की खबर भी सामने आ रही है। वहीं दो गोशाला भी इसकी चपेट में आई हैं, जिसमें मौजूद एक बैल और दो बकरी की मौत की खबर है।
साथ ही ग्राम थिरपाक के गरीब लाल के एक बैल और दो बकरी भी मलबे की चपेट में आने से मर गईं हैं। वहीं मलबा खेतों में भर गया है, जिससे फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।
ग्राम थिरपाक के देवाशीष कुमार, सज्जन लाल मनोहर लाल रोशन कुमार, रघुलाल व गरीब लाल के मकान अभी भारी खतरा बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।