Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदरीनाथ में एक ही नंबर के दो टैंपो ट्रैवल्स पकड़े, एक गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2022 10:45 PM (IST)

    बदरीनाथ धाम में पुलिस ने एक ही नंबर के दो टैंपो ट्रैवल्स पकड़े हैं जो हरिद्वार से बदरीनाथ धाम यात्री लेकर आए थे। वाहन के पकड़े जाने के बाद यात्रा सीजन म ...और पढ़ें

    Hero Image
    बदरीनाथ में एक ही नंबर के दो टैंपो ट्रैवल्स पकड़े, एक गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, गोपेश्वर बदरीनाथ धाम में पुलिस ने एक ही नंबर के दो टैंपो ट्रैवल्स पकड़े हैं, जो हरिद्वार से बदरीनाथ धाम यात्री लेकर आए थे। वाहन के पकड़े जाने के बाद यात्रा सीजन में अवैध रूप से वाहनों की डग्गामारी के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। यात्रा के दौरान डग्गामारी के इस कारोबार के तार हरिद्वार से लेकर पंजाब तक फैले हैं। मामले में हरिद्वार के एक टैंपो टैवल्स के संचालन की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को सूचना मिली थी कि जोशीमठ से श्री बदरीनाथ धाम की ओर एक ही नंबर के दो वाहन यात्रियों को लेकर गए हैं। अंदेशा था कि फर्जी पंजीकरण नंबर से वाहन संचालन का रैंकेट हो सकता है। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के संज्ञान में आते ही तत्काल दोनों वाहनों की ढूंढखोज के लिए पांडुकेश्वर, हनुमान चट्टी बद्रीनाथ में सघन चेकिग अभियान चलाया गया। बद्रीनाथ धाम से पहले पुलिस चेकपोस्ट में दर्ज वाहनों के नंबर खंगाले गए तो पता चला कि कुछ समय के अंतराल में इन दोनों वाहनों ने बदरीनाथ धाम में प्रवेश किया है। यातायात निरीक्षक कैलाश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में बदरीनाथ धाम से माणा तक सभी वाहनों की गहनता से छानबीन की गई। तो काफी ढूंढखोज करने के बाद माणा रोड की तरफ एक वाहन माणा पार्किंग में व दूसरा माणा रोड के पास मिला। दोनों वाहनों में एक ही पंजीकरण नंबर पीबी 01 ए 3355 की नंबर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस ने वाहन चालक सुनील कुमार निवासी नामगढ़, पटियाला (पंजाब) व राकेश कुमार निवासी बजवाड़ा, होशियारपुर (पंजाब) को थाना लाकर पूछताछ की तो पहले दोनों चालकों ने अपने वाहन नंबर सही होने की बात कहते हुए पुलिस को एक-दूसरे की पहचान से भी इन्कार किया। लेकिन बाद में जैसे ही दोनों वाहनों के दस्तावेजों की गहनता से जांच हुई, तो फर्जीवाडे़ का राज खुल गया। पुलिस ने वाहन चालक राकेश कुमार व वाहन स्वामी चरणजीत सिंह व अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर धोखाधड़ी, कूटरचना करना व नकली दस्तावेज बनाकर दो टैंपो ट्रैवलर एक ही नंबर से चलाने का कोतवाली श्री बदरीनाथ में मुकदमा दर्ज कर किया। राकेश कुमार के टैंपो ट्रैवलर की प्राथमिक जांच की तो उसमें इंजन नंबर और चेसिस नंबर कूटरचित मिला, जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित चालक राकेश कुमार ने डग्गामारी के इस धंधे का राज खोला है। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है कि ये वाहन कब से डग्गामारी के इस कारोबार में लिप्त थे। मामले में हरिद्वार के एक ट्रैवल्स कंपनी की भी भूमिका संदिग्ध पाई गई है। पुलिस को अंदेशा है कि इसमें से एक वाहन कहीं चोरी का न हो। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

    एक ही रूट पर आने से फर्जीवाड़े का हुआ पर्दाफाश

    पंजाब से लेकर हिमाचल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य प्रदेशों में ये वाहन सरपट दौड़ते रहे हैं। चार धाम की यात्रा में हरिद्वार की एक ट्रैवल्स कंपनी की ओर से इन्हें इस्तेमाल किया जा रहा था। इनमें पंजाब के यात्री सवार थे। बताया गया कि इनमें एक वाहन को बदरीनाथ तो एक को केदारनाथ जाना था। परंतु केदारनाथ जाने वाले यात्रियों ने पहले बदरीनाथ जाने की जिद किए जाने से यह वाहन एक ही रूट पर आ गए। सूत्रों के अनुसार वाहनों के पंजीकरण ही नहीं बल्कि इंजन और चेसिस नंबर पर भी छेड़छाड़ की गई है। पुलिस को मामले में डग्गामार वाहन संचालन के एक बड़े गिरोह होने का अंदेशा है। ----------------- परिवहन विभाग की भूमिका पर खड़े हुए सवाल

    गोपेश्वर : यात्रा मार्ग पर यात्रियों को लेकर सरपट दौड़ रहे इन वाहनों को लेकर परिवहन विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। चेकिग के दावों के बाद भी परिवहन विभाग यात्रियों के जीवन से खेल रहे इन अवैध वाहनों को रोकने में नाकाम हुआ है। यात्रा पर आने वाले वाहनों को ऋषिकेश के पास परिवहन विभाग चेकिग कर सूचीबद्ध करता है। वाहनों की आनलाइन चेकिग कर यह सुनिश्चित किया जाता है कि यात्रा में जाने वाला वाहन सभी नियमों में फिट है। ऐसे में कम अंतराल में एक ही रूट पर चल रहे एक नंबर के दो वाहनों को लेकर परिवहन विभाग की चुप्पी भी कई सवालों को जन्म दे रही है। बताया गया कि इन दोनों वाहनों में एक ही वैध कागजों का प्रयोग किया जा रहा था। यात्रा में वाहनों की कमी के बाद प्रदेश से बाहर के प्रदेशों के वाहन भारी मात्रा में प्रयोग में लाए जा रहे हैं। परिवहन विभाग इन वाहनों को क्लीन चिट देकर यात्रा की इजाजत दे रहा है। परिवहन विभाग के हरिद्वार से चमोली तक कई चेकपोस्ट भी लगे हैं। ऐसे में परिवहन विभाग के चेकपोस्ट डग्गामार वाहनों के लिए प्रवेश द्वार ही साबित हुए हैं। चमोली के सहायक परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र का कहना है कि एक नंबर के दो वाहन पकड़े जाने के बाद चेकिग बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग रात्रि को भी चेकिग कर रहा है।