पहाड़ पर दर्दनाक हादसा: चट्टान टूटकर जेसीबी मशीन पर गिरने से ऑपरेटर की मौत, दिल दहला देगा VIDEO
उत्तराखंड के गोपेश्वर में एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर सड़क निर्माण के दौरान एक चट्टान टूटकर जेसीबी मशीन पर गिर गई। इस हादसे में मशीन ऑपरेटर की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमर सिंह के रूप में हुई है जो पंजाब के होशियारपुर जिले के रहने वाले थे। इस घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है।

संवाद सहयोगी, जागरण, गोपेश्वर: हेलंग मारवाड़ी बाईपास पर सड़क निर्माण कार्य में कटिंग के दौरान चट्टान टूटकर जेसीबी मशीन पर गिरने से आपरेटर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहां मौजूद अन्य कर्मियों ने उसे तत्काल पत्थरों के नीचे के निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ ले गए।
आपरेटर के सिर में गंभीर चोट लगने से उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक अमर सिंह पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला था।
उत्तराखंड के गोपेश्वर में चट्टान टूटकर जेसीबी मशीन पर गिरने से ऑपरेटर की मौत
हेलंग मारवाड़ी बाईपास निर्माण कार्य में रोड कटिंग के दौरान हुआ हादसा
पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला था जेसीबी मशीन आपरेटर pic.twitter.com/huuVszR3Ka
— UP Desk (@NiteshSriv007) November 11, 2024
हेलंग-मारवाड़ी बाईपास का निर्माण सीमा सड़क संगठन के अधीन केसीसी बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर रही है। सोमवार दोपहर को जेसीबी मशीन से सड़क कटिंग का कार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक से मशीन के ऊपर भारी भरकम चट्टान गिर गई। इससे मशीन आपरेटर पत्थरों के नीचे दब गया।
वहां मौजूद अन्य लोगों ने पत्थरों के नीचे दबे आपरेटर अमर सिंह पुत्र गजे सिंह निवासी मुखेरिया, थाना तलवाडा, जिला होशियारपुर पंजाब को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जेाशीमठ पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दें कि इससे पहले भी बाईपास निर्माण के दौरान भी पहाड़ी से भारी मात्रा में भूस्खलन होने से जेसीबी मशीन क्षतिग्रस्त हुई थी, जबकि वहां मौजूद मजदूरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी।
भालूओं के आंतक से परेशान लोग
आपदा प्रभावित जोशीमठ नगर में इन दिनों भालूओं के आंतक से लोगों में खासा दहशत है। जोशीमठ नगर के मनोहर बाग वार्ड के ग्रामीणों ने नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वनाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए भालूओं के आंतक से निजात दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
जोशीमठ नगर के लोगों ने वनाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि जोशीमठ नगर क्षेत्र में विगत दो माह से अधिक समय से भालुओं के झुंड मौहल्लों,खेतों ,पैदल रास्तों में दिखाई देने से कई मवेशियों व कुछ दिन पूर्व एक महिला को गंभीर घायल किया था जिससे ग्रामीणों में खासा दहशत बना है।
स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुहार लगाते हुए भालुओं के आंतक से निजात दिलाए जाने की मांग करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। ज्ञापनदाताओं में आरती उनियाल, आशा सती,बीना पंवार,विजया रावत सहित कई लोग शामिल थे।
यह भी पढ़ें: लापरवाही... पहाड़ की कटिंग के दौरान घर पर गिरी चट्टान, बाल-बाल बचे परिवार के लोग; कंपनी पर केस दर्ज
यह भी पढ़ें: भारी बारिश के कारण अचानक रेलवे ट्रैक पर गिरी चट्टान, कई ट्रेनों के बदले मार्ग; देखें लिस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।