Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमारा काम है आग लगाना और…', जंगल में आग लगाने के बाद रील बनाना पड़ा भारी, बिहार के तीनों युवक गिरफ्तार

    Updated: Sun, 05 May 2024 09:38 PM (IST)

    शनिवार को जंगल की आग का वीडियो प्रसारित हुआ जिसकी जांच करने पर यह चमोली जिले के गैरसैंण मेहलचौरी का निकला। इसमें युवक जंगल की आग को बढ़ावा देते नजर आए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों बृजेश कुमार सलमान व सुखलाल तीनों निवासी ग्राम अगरवा थाना मजोलिया जिला बेतिया प. चंपारण को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को पुलिस ने जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया है।

    Hero Image
    जंगल में आग लगाने वाले बिहार के तीनों युवक गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, गोपेश्वर। हमारा काम है आग लगाना और आग से खेलना, पहाड़ को जलाकर भस्म करना, आग से खेलने वालों से कभी भी टक्कर नहीं लेना चाहिए। बिहार के तीन युवकों ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में यह बातें कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर प्रशासन ने जांच की तो वीडियो चमोली जिले के गैरसैंण मेहलचौरी का निकला। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने जांच के बाद तीनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

    जंगल की आग का वायरल वीडियो की जांच में आरोपित गिरफ्तार

    बताते चलें कि शनिवार को जंगल की आग का वीडियो प्रसारित हुआ, जिसकी जांच करने पर यह चमोली जिले के गैरसैंण मेहलचौरी का निकला। इसमें युवक जंगल की आग को बढ़ावा देते नजर आए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों बृजेश कुमार, सलमान व सुखलाल तीनों निवासी ग्राम अगरवा थाना मजोलिया, जिला बेतिया प. चंपारण को गिरफ्तार किया है।

    आरोपितों को पुलिस ने जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया है। पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग प्रमोद शाह ने कहा कि वीडियो की जांच व स्थानीय ग्रामीणेां के बयानों के आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    यह भी पढ़ें- विकासनगर में टली बड़ी अनहोनी: आग लगने से 93 झोपड़ियां जलकर राख, दून पुलिस और फायर फाइटरों ने सकुशल लोगों को निकाला बाहर