Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल नहीं होगा बंड विकास मेला

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 20 Dec 2020 06:03 PM (IST)

    कोविड-19 को देखते हुए इस बार राज्य स्तरीय बंड विकास मेले का आयोजन नहीं होगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    इस साल नहीं होगा बंड विकास मेला

    संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: कोविड-19 को देखते हुए इस बार राज्य स्तरीय बंड विकास मेले का आयोजन नहीं होगा। प्रत्येक वर्ष 20 दिसंबर से मेला ग्राउंड में बंड विकास मेले का आयोजन होता है।

    बंड विकास मेले की शुरुआत तिथि पर मेला समिति ने मेला ग्राउंड में पहुंचकर मेला मंच में दीप प्रज्वलित कर क्षेत्र के सभी देवी देवताओं का आह्वान किया गया। कोरोना महामारी से पूरे क्षेत्र में इस महामारी को समाप्त करने की प्रार्थना की गई। ज्ञात हो हर वर्ष 20 दिसंबर को सेमलडाला पीपलकोटी मैदान में एतिहासिक सात दिवसीय बंड विकास मेला लगता है। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण मेला कमेटी को मेला स्थगित करना पड़ा, लेकिन मेला कमेटी व बंड संगठन ने मेला ग्राउंड में पहुंचकर सभी देवी देवताओं की प्रार्थना कर क्षेत्र के विकास और कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना की। इससे पूर्व सेमलडाला ग्राउंड में मनोहर लाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का संगठन के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने शुरु किया। संगठन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती ने क्षेत्र में अटल आदर्श विद्यालय की राजकीय इंटर कॉलेज गडोरा में स्वीकृति मिलने, क्षेत्र के तीनों विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोटी, अटल आदर्श विद्यालय गडोरा, जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में एनसीसी शुरु होने पर सरकार का धन्यवाद दिया। संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह ने कहा कि आज बंड विकास संगठन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मातृशक्ति युवा व क्षेत्रीय जनता के संघर्षों के द्वारा आज क्षेत्र के गांव सड़क मार्ग से जुड़ रहे है। जिस सेमलडाला ग्राउंड में मेले के साथ-साथ क्षेत्र की अनेकों गतिविधियां व खेलों के आयोजन होते हैं उस ग्राउंड में भी पहले पिटकुल से सब स्टेशन बनाया जा रहा था, लेकिन संगठन व क्षेत्र की जनता के विरोध के कारण आज व ग्राउंड पूरे क्षेत्र को एक सौगात के रूप में मिला है। इस अवसर पर संगठन के महामंत्री हरि दर्शन रावत, विजय प्रसाद मुलासी, हरीश पुरोहित, अयोध्या प्रसाद हटवाल, राजेंद्र हटवाल, देवेंद्र नेगी, सुरेंद्र सिंह नेगी, दीपक पंत, दीपक डबराल, जसवंत राणा, हरीश नेगी, महेंद्र सिंह मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें