Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की दो टूक, 'मांग का सिंदूर उजाड़ने वालों की अब खोपड़ी पर चढ़ेगा सिंदूर'

    Updated: Wed, 07 May 2025 01:32 PM (IST)

    Operation Sindoor ऑपरेशन सिंदूर ज्‍योतिषपीठ के आचार्य स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद सरस्‍वती ने पाकिस्‍तान पर भारतीय सेना की कार्रवाई का स्‍वागत किया। उन्‍होंने कहा कि भारत सरकार से अभी और कार्रवाई की उम्मीद है ताकि पाकिस्‍तान को 100 साल पीछे धकेल दिया जाए। आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्‍तान भी उतना ही गुनहगार है। ताजा खबरों और अपडेट के लिए जागरण के साथ बने रहें।

    Hero Image
    Operation Sindoor: ज्योतिष्पीठ के आचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, चमोली। Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंंदूर के सफल क्रियान्‍वयन के बाद ज्योतिष्पीठ के आचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बयान सामने आया है। उन्‍होंने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों पर भारतीय सेना की कार्रवाई का स्वागत किया।

    उन्‍होंने कहा कि भारतीय सरकार से अभी और कार्रवाई की उम्मीद है। करवाई ऐसी करें ताकि पाकिस्तान 100 साल पीछे धकेल दिया जाए। आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान उतना ही गुनहगार है जितना की आतंक फैलाने वाले आतंकवादी।

    लंबे समय से कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहा था देश

    कहा कि इस ऑपरेशन को सोच समझ कर 'सिंदूर' का नाम दिया गया। मांग का सिंदूर उजाड़ने वालों की अब खोपड़ी पर सिंदूर चढ़ेगा। देश लंबे समय से कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के 15वें दिन भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत एयर स्ट्राइक की है।

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।