Snowfall: मानसून खत्म नहीं हुआ और उत्तराखंड में होने लगी बर्फबारी, बदरीनाथ धाम-हेमकुंड की चोटियों में पड़ी बर्फ
Snowfall in Uttarakhand बुधवार की शाम को श्री बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की चोटियों पर बर्फबारी हुई जिससे क्षेत्र में ठंड बढ़ गई। चमोली जिले में लगातार बारिश हो रही है। बदरीनाथ धाम में बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है। बारिश के अलर्ट के चलते बदरीनाथ और हेमकुंड की यात्रा पर पांच सितंबर तक रोक है।

संवाद सहयोगी, जागरण, गोपेश्वर। बदरीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब की चोटियों में बुधवार की शाम बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते क्षेत्र में ठंड भी बढ़ी है। चमोली जिले में आए दिन रात्रि को वर्षा का दौर जारी है। बुधवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे।
वहीं, शाम को श्री बदरीनाथ धाम, श्री हेमकुंड साहिब सहित ऊंची चोटियों में वर्षा व बर्फबारी हुई है। बदरीनाथ धाम की चोटियों में बर्फबारी के चलते धाम में ठंड भी बढ़ गई है।
चोटियों में बर्फबारी के नजारों को आम नागरिकों ने भी अपने कैमरों में कैद किया। हालांकि वर्षा के अलर्ट के चलते बदरीनाथ धाम व हेमकुंड की यात्रा पर पांच सितंबर तक रोक लगाई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।