दर्शन: हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य शुरू, इस दिन खुलेंगे केदारनाथ के कपाट
केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए सात हजार घोड़े-खच्चर स्वास्थ्य जांच में फिट पाए गए हैं। जिला पंचायत और पशुपालन विभाग ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच के बाद 7075 घोड़े-खच्चरों के स्वामियों को यात्रा संचालन के लिए लाइसेंस जारी कर दिए हैं। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य रविवार को शुरू हो गया।

जागरण संवाददाता, गोपेश्वर। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य रविवार को शुरू हो गया। सेना की 418-स्वतंत्र ब्रिगेड इंजीनियरिंग कोर और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेवादारों की 35-सदस्यीय टीम ने सुबह रामढुंगी में आए हिमखंड को काटकर पगडंडी तैयार की और इसी के साथ इस मार्ग पर गोविंदघाट से घांघरिया तक घोड़ा-खच्चर की आवाजाही शुरू हो गई।
लक्ष्मण मंदिर के कपाट 25 मई को खोले जाने हैं
अब सेना घांघरिया गुरुद्वारा में डेरा डालकर अटलाकोटी से हेमकुंड तक बर्फ हटाने का कार्य करेगी। मुख्य प्रबंधक ने बताया कि घांघरिया तक आवाजाही में अब कोई अवरोध नहीं है। चमोली जिले में समुद्रतल से 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 25 मई को खोले जाने हैं।
सात हजार घोड़े-खच्चर फिट मिले
वहीं, केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए सात हजार घोड़े-खच्चर स्वास्थ्य जांच में फिट पाए गए हैं। जिला पंचायत और पशुपालन विभाग ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच के बाद 7075 घोड़े-खच्चरों के स्वामियों को यात्रा संचालन के लिए लाइसेंस जारी कर दिए हैं।
10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे
10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। वहीं, केदारनाथ यात्रा को लेकर बदरी-केदार मंदिर समिति की 24 सदस्यीय टीम ऊखीमठ से रवाना हो गई है। यह टीम केदारनाथ मंदिर में यात्रा शुरू होने से पूर्व बिजली, पानी समेत मूलभूत सुविधाएं जुटाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।