Snow Fall in Hemkund Sahib: लाउडस्पीकर से श्रद्धालुओं किया जा रहा है अलर्ट, सुरक्षित नीचे जाने की अपील
Snow Fall in Hemkund Sahib हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के कारण फिसलन बढ़ गई है। एसडीआरएफ के जवान लाउडस्पीकर के माध्यम से श्रद्धालुओं को सतर्क कर रहे हैं और उन्हें मौसम को देखते हुए सुरक्षित रूप से घांघरिया लौटने की सलाह दे रहे हैं। यात्रियों से सुबह जल्दी या निर्धारित समय से पहले नीचे उतरने का आग्रह किया जा रहा है ताकि वे सुरक्षित रहें।

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर। (Snow Fall in Hemkund Sahib) हेमकुंड साहिब में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वे गुरुद्वारे के आस-पास और परिसर में मौजूद रहकर लाउडहेलर के माध्यम से लगातार घोषणाएं कर रहे हैं।
लाउडहेलर पर एसडीआरएफ जवानों द्वारा श्रद्धालुओं को महत्वपूर्ण संदेश दिया जा रहा है। उन्हें मौसम के मिजाज को देखते हुए समय रहते नीचे घांघरिया लौटने का आग्रह किया जा रहा है।
हेमकुंड साहिब में बर्फबारी: SDRF लाउडहेलर से श्रद्धालुओं को कर रहा है सचेत, सुरक्षित नीचे जाने की अपील pic.twitter.com/bAjd02MZ8W
— UP Desk (@NiteshSriv007) June 3, 2025
संदेश में यह स्पष्ट किया जा रहा है कि बर्फ जमने के कारण रास्ते में फिसलन बहुत बढ़ गई है, जिस पर चलना जोखिम भरा हो सकता है। ऐसे में, यात्रियों का सुबह के समय या निर्धारित समय से काफी पहले ही नीचे की ओर प्रस्थान करना उनकी सुरक्षा के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।