Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Snow Fall in Hemkund Sahib: लाउडस्पीकर से श्रद्धालुओं किया जा रहा है अलर्ट, सुरक्षित नीचे जाने की अपील

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 04:37 PM (IST)

    Snow Fall in Hemkund Sahib हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के कारण फिसलन बढ़ गई है। एसडीआरएफ के जवान लाउडस्पीकर के माध्यम से श्रद्धालुओं को सतर्क कर रहे हैं और उन्हें मौसम को देखते हुए सुरक्षित रूप से घांघरिया लौटने की सलाह दे रहे हैं। यात्रियों से सुबह जल्दी या निर्धारित समय से पहले नीचे उतरने का आग्रह किया जा रहा है ताकि वे सुरक्षित रहें।

    Hero Image
    Snow Fall in Hemkund Sahib: हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के बीच श्रद्धालुओं को अलर्ट करते SDRF के जवान

    संवाद सहयोगी, गोपेश्वर। (Snow Fall in Hemkund Sahib) हेमकुंड साहिब में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वे गुरुद्वारे के आस-पास और परिसर में मौजूद रहकर लाउडहेलर के माध्यम से लगातार घोषणाएं कर रहे हैं।

    लाउडहेलर पर एसडीआरएफ जवानों द्वारा श्रद्धालुओं को महत्वपूर्ण संदेश दिया जा रहा है। उन्हें मौसम के मिजाज को देखते हुए समय रहते नीचे घांघरिया लौटने का आग्रह किया जा रहा है।

    संदेश में यह स्पष्ट किया जा रहा है कि बर्फ जमने के कारण रास्ते में फिसलन बहुत बढ़ गई है, जिस पर चलना जोखिम भरा हो सकता है। ऐसे में, यात्रियों का सुबह के समय या निर्धारित समय से काफी पहले ही नीचे की ओर प्रस्थान करना उनकी सुरक्षा के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Hemkund Sahib: हेमकुंड साहिब में पहुंचे रिकॉर्ड तीर्थयात्री, जून के महीने में झमाझम बर्फबारी देखकर हुए आनंदित