ज्योतिष्पीठ पहुंचे संतों का नगर में भव्य स्वागत, रविग्राम स्थित जेपी मैदान आयोजित 17 को होगा संत सम्मेलन
जोशीमठ के रविग्राम स्थित जेपी मैदान में आज संत सम्मेलन का आयोजन होना है जिसमें शामिल होने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के आमंत्रण पर शृंगेरी शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी विधु शेखर व स्वामी सदानंद सरस्वती यहां पहुंचे हैं। उनके अभिनंदन को इस मौके पर रैली की गई।

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: संत सम्मेलन में शामिल होने रविवार को ज्योतिष्पीठ (जोशीमठ) पहुंचने पर शृंगेरी शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी विधु शेखर समेत स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद व स्वामी सदानंद सरस्वती का नागरिकों ने भव्य स्वागत किया। इससे पूर्व, शंकराचार्य स्वामी विधु शेखर व स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने हेलीकाप्टर से केदारनाथ जाकर पूजा-अर्चना की। केदारनाथ दर्शनों के लिए स्वामी सदानंद सरस्वती को भी पहुंचना था, लेकिन पैर में तकलीफ होने के कारण वे नहीं पहुंच पाए।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के आमंत्रण पर पहुंचे कई संत
जोशीमठ के रविग्राम स्थित जेपी मैदान में आज संत सम्मेलन का आयोजन होना है, जिसमें शामिल होने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के आमंत्रण पर शृंगेरी शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी विधु शेखर व स्वामी सदानंद सरस्वती यहां पहुंचे हैं। उनके अभिनंदन को इस मौके पर आयोजित रैली में संस्कृत महाविद्यालय के छात्र, नगरभर की कन्याएं और धर्म ध्वजा लहराते हुए दंडी स्वामी शामिल हुए। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष (जोशीमठ) शैलेंद्र पंवार, चंद्रप्रकाश उपाध्याय, अरविंद सिंह, आशुतोष पुरी, महिमानंद उनियाल, जगदीश उनियाल समेत बड़ी संख्या स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
रविग्राम के जेपी मैदान में तीनों संतों का होगा संबोधन
ज्योतिष्पीठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुलानंद ने बताया कि आज रविग्राम के जेपी मैदान में तीनों संतों का संबोधन होगा। इस दौरान प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी व गढ़वाली गायिका नंदा सती मांगल गीत व भजनों की प्रस्तुति देंगे।
केदारनाथ पहुंचने पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत
उधर, केदारनाथ पहुंचने पर शंकराचार्य स्वामी विधु शेखर व स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, महामंत्री कुबेरनाथ पोस्ती, आलोक शुक्ला आदि ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इसके बाद दोनों संत मंदिर में पहुंचे, जहां धाम के मुख्य पुजारी टी.गंगाधर लिंग ने उनकी पूजा संपन्न कराई। लगभग दो घंटे केदारनाथ में रुकने के बाद वे जोशीमठ के लिए रवाना हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।