Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक स्वामी मंदिर में हृदयगति रुकने से तमिलनाडू के साधु की मौत

    Updated: Thu, 15 May 2025 08:37 PM (IST)

    कार्तिक स्वामी मंदिर में चारधाम यात्रा पर आए तमिलनाडु के एक साधु की हृदयगति रुकने से मृत्यु हो गई। महात्मा षणमुगम नामक यह साधु 108 शंख पूजा में भाग लेने के लिए मंदिर में ही रह रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के आने से इंकार करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    संवाद सूत्र, पोखरी। चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही तीर्थयात्रियों के साथ-साथ साधु संत भी इन दिनों चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं। यात्रा पर आए एक साधु की कार्तिक स्वामी मंदिर में ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन साधु महात्मा चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश से पैदल कार्तिक स्वामी मंदिर में आये थे, जो कि तीन दिन से क्षेत्र में ही डेरा डाले हुए थे। कार्तिक स्वामी मंदिर में 18 मई को 108 शंख पूजा होनी है। इसमें शामिल होने के लिए तीनों साधु कार्तिक स्वामी मंदिर में ही रह रहे थे।

    बीती शाम महात्मा षणमुगम (49) पुत्र बेंकटा चलम निवासी चिदंबरम कालोनी, कोयंबटूर, तमिलनाडू का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। इस पर उनके साथ मौजूद अन्य साधु उन्हें 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी लाए, लेकिन यहां चिकित्सकों ने साधु को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने ह्रदय गति रुकने की उनकी मौत की आशंका जताई है।

    थानाध्यक्ष मनोज सिरोला ने बताया कि महात्मा षणमुगम साथियों के साथ चारधाम यात्रा पर आए थे। वह तीन दिन से कार्तिक स्वामी मंदिर में विश्राम कर रहे थे। मृतक के संबंध में उनकी पत्नी व अन्य पारिवारिक सदस्यों से संपर्क कर जानकारी दी गई, लेकिन स्वजन ने यहां आने से इन्कार किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner