Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: उत्‍तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा, विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना साइट पर टूटी चट्टान; 12 घायल

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 11:05 AM (IST)

    चमोली जिले के हेलंग में अलकनंदा नदी के किनारे बन रही विष्णु गाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डायवर्जन साइट पर चट्टान टूटने से हादसा हो गया। निर्माणाधीन क्षेत्र में लगभग 200 मजदूर काम कर रहे थे। डायवर्जन का निर्माण कार्य जारी था। ताजा जानकारी के लिए जागरण के साथ जुड़े रहें।

    Hero Image
    डायवर्जन साइट पर चट्टान टूटने से हादसा। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण गोपेश्वर। टीएचडीसी की विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के हेलंग स्थित डाइवर्जन साइड पर टलने के ठीक उपर से भारी भूस्खलन के साथ पत्थरों की बरसात हुई। इस दौरान टनल व डाइवर्जन साइड पर कार्य चल रहा था। फिलहाल कार्य कर रहे लोगों ने भाग कर जान बचाई है। 12 लोग घायल है जिनमें चार लोग गंभीर घायल होने की सूचना है। पुलिस प्रशासन सहित एंबुलेंस मौके पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ लोगों को हल्की चोट

    जिलाधिकारी डा. संदीप तिवारी ने कहा कि घटना की सूचना के बाद मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी गई है। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि घायलों को चिकित्सालय ले जाया गया है। आठ लोगों को हल्की चोटें आई हैं।

    चमोली से ज्योतिर्मठ के बीच अलकनंदा नदी पर टीएचडीसी की 444 मेघावाट की जल विद्युत परियोजना निर्माणाधीन है। यह परियोजना एससीसी कंपनी बना रही है। बताया गया कि हेलंग स्थिति परियोजना के डाइवर्जन का कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है। सुबह लगभग 10 बजकर 45 बजे परियोजना के डाइवर्जन डेम साइड व इनटेक टनल के ठीक उपर से पहाड़ी से भूस्खलन हुआ।

    100 से अधिक मजदूर-अधिकारी कर रहे थे कार्य

    भूस्खलन के दौरान डाइवर्जन साइड व इनटेक टनलों में 100 से अधिक मजदूर अधिकारी कार्य कर रहे थे। भूस्खलन का आभास होते ही अन्य कर्मचारियों ने कार्य कर रहे लोगों को सर्तक किया इस दौरान लोगों ने भाग कर जान बचाई । बताया गया कि घटना के बाद रैरस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची है। राहत बचाव कार्य चल रहा है।

    बताया गया कि इन परियोजना के डाइवर्जन निर्माण के दौरान इन दिनों अलकनंदा नदी 300 मीटर क्षेत्र में डावर्जन टनल के अंदर से बह रही है। बताया गया कि डेम निर्माण स्थल के साथ इनटेक टनल पर 100 से अधिक कर्मचारी अधिकारी , मजदूर मौजूद थे। हालांकि अभी सभी सुरक्षित बताए गए है। सभी ने भाग कर जान बचाई है।

    जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि हेलंग में हुई घटना के दौरान किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना में आठ लोगों के घायल हुए हैं। चार लोगों का टीएचडीसी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में उपचार किया जा रहा है। पीपलकोटी में ही एक व्यक्ति का प्लास्टर करवाया जा रहा है। जबकि एक गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज श्रीनगर रेफर किया जा रहा है।

    घायलों की सूची

    • पीपलकोटी अस्पताल भेजे गए घायल मजदूरों के नाम
    • प्रवीण प्रकाश पुत्र कमल लाल, निवासी उर्गम जोशीमठ, उम्र 34 वर्ष
    • पवन सिंह पुत्र सते सिंह, निवासी सौरमठ, टिहरी गढ़वाल, उम्र 33 वर्ष
    • नत्थू राउत पुत्र हराधन राउत, निवासी करिया, झारखंड, उम्र 45 वर्ष
    • आकाश पुत्र लल्लू राम, निवासी लखीमपुर खीरी, उम्र 20 वर्ष

    • जिन मजदूरों को फर्स्ट ऐड देकर कैम्प भेजा गया
    • विशाल कुमार पुत्र बबलू कुमार, निवासी गिरिडीह, झारखंड, उम्र 21 वर्ष
    • दर्शन सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी पिलखी, उर्गम, उम्र 41 वर्ष
    • सूरज पुत्र रणजीत लाल, निवासी छिनका, चमोली, उम्र 28 वर्ष
    • लखन पासवान पुत्र दयानी पासवान, निवासी औरंगाबाद, बिहार, उम्र 46 वर्ष
    • अनूप कुमार पुत्र संपत्ति लाल, निवासी पीपलकोटी, उम्र 32 वर्ष
    • सतीश मोदी पुत्र जन्मेजय मोदी, निवासी पुरुलिया, पश्चिम बंगाल, उम्र 36 वर्ष
    • धनंजय मोदी पुत्र पहाड़ी मोदी, निवासी पुरुलिया, पश्चिम बंगाल, उम्र 40 वर्ष
    • लाल सरदार पुत्र विश्वेश्वर सरदार, निवासी सिंहभूमि, झारखंड, उम्र 34 वर्ष

    04 मजदूरों को अधिक चोटें आने के कारण प्राथमिक उपचार के पश्चात पीपलकोटी के सरकारी अस्पताल भेजा गया। एक घायल को श्रीनगर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।