Gopeshwar News: बस स्टेशन से चंद कदम की दूरी पर खराब हुई रोडवेज बस, लगा जाम
गोपेश्वर में बस स्टेशन के पास रोडवेज बस खराब होने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई। बस में 20 सवारियां थीं जिन्होंने रोडवेज की व्यवस्था पर नाराजगी जताई और दूसरी बस की मांग की। बस के बीच बाजार में खराब होने से जाम लग गया। तकनीकी खराबी के कारण बस के पहिए जाम हो गए थे।

जागरण संवाददाता, गोपेश्वर। गोपेश्वर से नैनीताल भवाली के लिए रवाना हुई रोडवेज बस मुख्य स्टेशन से मात्र चंद दूरी पर जाकर खराब हो गई। इससे बस में बैठी 20 सवारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सवारियों ने रोडवेज की व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए अन्य बस की मांग की। रोडवेज बस बाजार में ही खड़ी होने से जाम की स्थिति बन गई।
शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे नैनीताल भवाली गोपेश्वर रोडवेज बस जैसे ही स्टेशन से आगे बढ़ी 10 मीटर की दूरी पर बस के पहिए जाम हो गए। बस के बीच बाजार में खड़े होने के चलते राहगीरों के साथ अन्य वाहनों को भी आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
घंटों इंतजार करने के बाद भी जब बस ठीक नहीं हो पाई तो सवारियां अन्य वाहनों से अपने गंतव्यों लिए रवाना हुए।
बस चालक पूर्ण चंद्र ने बताया कि बस में अचानक तकनीकी खराबी आने के चलते बस के पहिए जाम हो गए हैं। बताया कि बस ठीक कराने को भवाली मिस्त्री शनिवार को पहुंचेगा। इसके बाद बस को ठीक कर बाजार से हटाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।