चमोली में बिजली आपूर्ति और पेयजल सप्लाई हुई ठप, मोबाइल नेटवर्क सेवाएं भी बाधित
चमोली जनपद के पिंडर घाटी क्षेत्र में रविवार दोपहर से बिजली आपूर्ति ठप है जिससे थराली देवाल और नारायणबगड़ प्रभावित हैं। ग्वालदम राजमार्ग पर फाल्ट की मरम्मत जारी है। बिजली गुल रहने से पानी की आपूर्ति और मोबाइल नेटवर्क बाधित हुए। नारायणबगड़ में बिजली बहाल हो गई है जबकि अन्य क्षेत्रों में प्रयास जारी हैं।

संवाद सूत्र, नारायणबगड़। चमोली जनपद के पिंडरघाटी क्षेत्र के थराली, देवाल और नारायणबगड़ में रविवार दोपहर से बिजली आपूर्ति ठप है, जिससे पूरा क्षेत्र प्रभावित हुआ है। कई गांवों के लोग रात अंधेरे में काटने को विवश हैं। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने बताया कि ग्वालदम राजमार्ग के नलगांव में विद्युत लाइन में आए फाल्ट को ठीक किया जा रहा है।
रविवार दोपहर एक बजे कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायणबगड़ और नलगांव के बीच 33 केवी विद्युत लाइन में फाल्ट आने से पिंडर घाटी के नारायणबगड़, थराली और देवाल क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
इससे उपभोक्ताओं को पूरी रात और सोमवार को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। नारायणबगड़ में सोमवार दोपहर करीब दो बजे बिजली बहाल की गई, जबकि थराली और देवाल क्षेत्र में आपूर्ति बहाल करने के प्रयास जारी हैं। बिजली गुल रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रात में घरों में अंधेरा होने के साथ-साथ पानी की आपूर्ति भी बाधित रही। मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाएं ठप होने से लोगों का बाहरी दुनिया से संपर्क टूट गया।
विद्युत वितरण खंड नारायणबगड़ के एसडीओ अतुल कुमार ने बताया कि लाल माटी जगह पर पहाड़ी से आये भारी मलबे के कारण मुख्य लाइन पूर्ण रूप से वाशआउट हो गई थी।
इसके बाद दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के नुकसान का आकलन करने पहुंची अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम को कुलसारी हेलीपेड में उतरने के लिए बिजली लाइन को हटाना पड़ा। दोनों जगह लाइन को जोड़ने में समय लगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।