Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदरीनाथ धाम में पॉकेटमार बेबी गिरफ्तार, नारायण की 'जय जयकार' करने के साथ गाती थी भजन और जेब पर हाथ करती थी साफ

    Updated: Thu, 29 May 2025 06:44 PM (IST)

    बदरीनाथ धाम में यात्रियों की जेब काटने वाली एक महिला बेबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह श्रद्धालुओं को भजन गाकर अपने जाल में फंसाती थी। पुलिस अधीक्षक चमोली ने टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान की। उसके पास से चोरी के 10 पर्स और 25037 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में उसने कई अन्य अपराधों में शामिल होने की बात भी स्वीकार की।

    Hero Image
    हरिद्वार की रहने वाली बेबी गिरफ्तार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, जागरण, गोपेश्वर। बदरीनाथ धाम में पुलिस चौकसी के बाद भी तीर्थयात्री बनकर टप्पेबाज,जेब कतरे पहुंच रहे हैं। तीन दिनों में कई यात्रियों के सामान पर्स आदि गायब होने के साथ जेब कटने के मामले सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता बढ़ाई तो हरिद्वार की रहने वाली बेबी को गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि यह पॅाकेटमारी से पहले श्रद्धालुओं को अपने जाल में फंसाने के लिए नारायण की जय जयकार करने के साथ भजन गाती थी। जब श्रद्धालु भक्तिमय हो जाते थे तो बेबी उनकी जेब पर हाथ साफ कर देती थी।

    पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि तप्त कुंड, दर्शन लाइन में तीर्थयात्रियों की पॉकेट मारी हो रही है। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम को श्रद्धालु के भेष में भेजा साथ ही सीसीटीवी खंगाली गई तो एक महिला तीन दिनों तक संदिग्ध स्थिति में जगह-जगह दिखी।

    उसकी गतिविधियों पर नजर रखी गई तो पॉकेटमार इस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पॉकेटमार महिला ने अपना नाम बेबी बताया तथा इसके कब्जे से 10 पर्स भी बरादम हुए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला ने पूछताछ में हरिद्वार सहित अन्य जगह टप्पेबाजी के साथ पॉकेट मारने की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है।

    बताया गया कि आरोपित महिला के बयानों के आधार पर उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। उप निरीक्षक मनोज भट्ट के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम को बदरीनाथ आस्था पथ के साथ भीड़भाड़  वाली जगहों पर सक्रिय किया गया था। इस टीम ने चोरी की घटनाओं वाले स्थानों और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच शुरू की।

    फुटेज खंगालने के दौरान पुलिस को एक महिला संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाई गई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध महिला की पहचान कर उसे बदरीनाथ स्थित बामणी गांव के पास बद्रिका कॉटेज क्षेत्र से दबोच लिया। प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने चोरी की घटनाओं से साफ इनकार कर दिया, लेकिन जब पुलिस ने उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाए, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

    पूछताछ में महिला ने बताया कि वह बेरोजगार है व अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए भीड़भाड़ वाली जगहों पर अकेले ही वारदात को अंजाम देती थी। खासकर, तप्त कुंड में नहाने गए श्रद्धालुओं के पर्स, मोबाइल और कीमती सामान पर वह बड़ी ही चालाकी से हाथ साफ किया करती थी।

    गिरफ्तार महिला की पहचान बेबी पत्नी राजेंद्र निवासी गली नंबर चार , माता मंदिर के पास, राजा गार्डन, जगजीतपुर, थाना कनखल, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित बेबी के कब्जे से चोरी के 10 विभिन्न पर्स और कुल 25,037 की नकदी बरामद की है।

    गौरतलब है कि बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं के जेब पर लाखों हाथ साफ करने वाले पुष्पा गैंग के आठ टप्पे बाजों को छह मई को गिरफ्तार किया गया था।