Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बुजुर्ग गए थे मवेशी चराने, देखकर आए सत्र की कार्यवाही

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 19 Nov 2016 07:04 AM (IST)

    जंगल में गाय चराने पहुंचे सिराणा गांव के त्रिलोक सिंह भीड़-भाड़ को देखकर विधानसभा भवन तक पहुंचे। किसी ने उन्हें दर्शक दीर्घा का पास पकड़ा दिया और वह सत्र की कार्यवाही देख कर लौटे।

    भराड़ीसैंण, चमोली [देवेंद्र रावत]: भराड़ीसैंण में निर्माणाधीन विधानसभा भवन में चल रहे सत्र को लेकर भले ही इस बार स्थानीय लोगों की कम भागीदारी दिखी। मगर एक बुजुर्ग के लिए यह पल हमेशा के लिए यादगार बन गया।

    जंगल में गाय चराने पहुंचे सिराणा गांव के त्रिलोक सिंह भीड़-भाड़ को देखकर विधानसभा भवन तक पहुंचे। किसी ने उन्हें दर्शक दीर्घा का पास पकड़ा दिया। इस पर विधानसभा की कार्यवाही देख बुजुर्ग खासा उत्साहित दिखाई दिए।

    पढ़ें-विधानसभा सत्र: गैरसैंण पर विपक्ष ने किया सत्र का बहिष्कार
    80 वर्षीय त्रिलोक सिंह का गांव सिराणा भराड़ीसैंण से तीन किमी दूर है। बुजुर्ग सुबह मवेशियों को चराते हुए भराड़ीसैंण पहुंच गए। विधानसभा भवन में लोगों की चहल-पहल को वे बड़ी उत्सुकता से देख रहे थे। उनकी लालसा देख किसी ने उन्हें दर्शक दीर्घा का पास देकर भीतर पहुंचा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-उत्तराखंड: पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट भाजपा में शामिल
    इसके बाद यह बुजुर्ग मवेशियों की फ्रिक छोड़ तल्लीनता से विधानसभा सत्र की कार्रवाई देखते रहे। त्रिलोक सिंह ने बताया कि वह उनके दो बेटे बाहर नौकरी करते हैं, जबकि छोटा बेटा उनके साथ ही गांव में रहता है। काश्तकारी व मवेशियों को चराना उनकी प्रतिदिन की दिनचर्या है। विस सत्र की कार्यवाही देख वे काफी उत्साहित दिखाई दिए।

    पढ़ें: शपथपत्र भराकर निर्दलीय को समर्थन देगा उत्तराखंड विकल्प: लखेड़ा
    उन्होंने बताया कि यह किसी सपने के सच होने जैसा था। बताया कि वह गांव जाकर सत्र में विधायकों के काम के बारे में बताएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जगह-जगह पुलिस के चेक-पोस्ट व बिना अनुमति आने की मनाही से कई ग्रामीण विस सत्र देखने नहीं आए।
    पढ़ें:-उत्तराखंड में जनता कांग्रेस मुक्त का बना चुकी है मन

    पढ़ें:-भाजपा प्रवक्ता मुन्ना चौहान ने सीएम पर लगाए गंभीर आरोप

    पढ़ें: चुनावी रणभेरी में भ्रष्टाचार बनाम विकास की गूंज