Move to Jagran APP

इन खूबसूरत ढलानों में शाही शादी को तैयार हो रही टेंट कॉलोनी, जानिए और क्या है खास

औली की खूबसूरत ढलानों पर गुप्ता बंधु के बेटों की शाही शादी के लिए टैंट कॉलोनी तैयार की जा रही है।

By Edited By: Published: Mon, 10 Jun 2019 03:01 AM (IST)Updated: Mon, 10 Jun 2019 08:44 PM (IST)
इन खूबसूरत ढलानों में शाही शादी को तैयार हो रही टेंट कॉलोनी, जानिए और क्या है खास
इन खूबसूरत ढलानों में शाही शादी को तैयार हो रही टेंट कॉलोनी, जानिए और क्या है खास

जोशीमठ, जेएनएन। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में गुप्ता बंधु के दो बेटों की शाही शादी के लिए टैंट कॉलोनी तैयार होने लगी है। नगर पालिका ने कुछ शर्तों पर 13 नाली भूमि आवंटित कर दी है। नगर पालिका की शर्तों के मुताबिक कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था गुप्ता बंधुओं को खुद करनी होगी। खास बात यह है कि औली में तैयार की जा रही टेंट कॉलोनी के हर कमरे से मेहमान हिमाच्छादित पर्वत शृंखलाओं का दीदार कर सकते हैं। 

loksabha election banner

औली में 18 से 22 जून तक अंतरराष्ट्रीय उद्योगपति गुप्ता बंधुओं के दो बेटों का शाही विवाह होना है। विवाह समारोह में देश-विदेश से आने वाले मेहमान औली में ही ठहरेंगे। इसके लिए वहां भव्य टेंट कॉलोनी तैयार की जा रही है। कॉलोनी का निर्माण इस अंदाज में हो रहा है कि उसमें ठहरने वाले मेहमान अपने कमरों से ही बर्फ से ढकी पर्वत शृंखलाओं को निहार सकें। विदित हो कि औली से ठीक सामने नंदा देवी, हाथी-घोड़ा-पालकी, कॉमेट, बरमल आदि हिमाच्छादित चोटियां नजर आती हैं। साथ ही सूर्योदय और सूर्यास्त के समय नंदा देवी पर्वत शृंखलाओं की दिव्यता देखते ही बनती है। 

औली में क्लिप टॉप क्लब के आसपास बुग्याल की मखमली ढलानों पर टेंट कॉलोनी बननी शुरू हो गई है। बताया जा रहा कि इस शादी समारोह में मेहमानों की मदद और उन्हें क्षेत्र के पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों की जानकारी देने के लिए तहसील प्रशासन से 55 युवाओं की मांग की गई है। 

उधर, पालिकाध्यक्ष शैलेंद्र पंवार ने बताया कि पालिका की ओर से दी गई एनओसी में सफाई मानकों का अनुपालन करने को कहा गया है। दूसरी ओर जोशीमठ के ब्लॉक प्रमुख प्रकाश रावत का कहना है कि औली में इस शाही शादी के आयोजन से क्षेत्र को अलग पहचान मिलेगी। 

यह भी पढ़ें: पांच किलो चांदी से बना है शादी का कार्ड, जानिए किसकी और कहां है ये रॉयल वेडिंग

यह भी पढ़ें: औली बनेगा शाही शादी का गवाह, खर्च होंगे 200 करोड़ रूपये

यह भी पढ़ें: यहां हर 15 दिन में रंग बदलती है घाटी, ये खूबसूरत नजारा नहीं मिलेगा कहीं और

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.