Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 किमी पैदल चलकर बीमार को पहुंचाया अस्पताल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 14 Dec 2018 11:12 PM (IST)

    गोपेश्वर: जोशीमठ के दूरस्थ गांव कलगोठ में सड़क सुविधा का अभाव लोगों पर भारी पड़ रहा है। शुक

    10 किमी पैदल चलकर बीमार को पहुंचाया अस्पताल

    गोपेश्वर: जोशीमठ के दूरस्थ गांव कलगोठ में सड़क सुविधा का अभाव लोगों पर भारी पड़ रहा है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने बीमार महिला को कुर्सी की डंडी बनाकर 10 किमी पैदल चलकर स्यूंण गांव तक पहुंचाया। वहां से वाहन से महिला को जिला चिकित्सालय लाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते चलें कि जोशीमठ के कलगोठ क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय बिनीता देवी, पत्नी प्रदीप ¨सह बुखार से पीड़ित थी। बीमारी के चलते वह चलने में असमर्थ थी। जिसके कारण ग्रामीणों ने कुर्सी की कंडी बनाकर 10 किमी जंगल के रास्ते महिला को स्यूंण गांव पहुंचाया। वहां से 42 किमी सड़क का रास्ता गाड़ी से तयकर महिला को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। बता दें कि गांव के लिए दो दशक से सड़क स्वीकृत है। लेकिन, निर्माण न होने से यहां के ग्रामीणों को आएदिन दिक्कतों से दो-चार होना पड़ता है। ग्राम प्रधान दलीप ¨सह का कहना है कि बीमारी के दौरान कंधे पर मरीज को लेकर पैदल चलना उनकी मजबूरी है। बावजूद इसके सड़क बनाने को लेकर कोई सुगबुगाहट तक नजर नहीं आ रही है।