Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे पर लगा चोरी का आरोप, दुखी मां ने जहर खाकर दी जान

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 24 Feb 2017 04:00 AM (IST)

    चमोली जिले के गैरसैंण में एक मां ने इसलिए जान दे दी। क्‍योंकि उसके बच्‍चे पर चोरी का आरोप लगाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बेटे पर लगा चोरी का आरोप, दुखी मां ने जहर खाकर दी जान

    गैरसैंण, [जेएनएन]: गैरसैंण में गत दिनों हुई चोरी की घटनाओं में संदेह के आधार पर पकड़े गए नाबालिग के पास से रुपये मिलने पर बच्चे की मां ने जहर खा लिया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

    गैरसैंण नगर व समीपस्थ गांवों में चोरी की आधा दर्जन से अधिक वारदातें प्रकाश में आई थी। जिसकी शिकायत थाना गैरसैंण में दर्ज की गयी, लेकिन पुलिस को कुछ सफलता नहीं मिली।

    यह भी पढ़ें: शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी ने पत्नी संग लगाई फांसी

    इस बीच पीडि़त किराना व्यापारी बिरेन्द्र सिंह ने शक के आधार पर फरकंडे गांव के एक नाबालिग के बारे में मंगलवार पुलिस को सूचना दी।

    यह भी पढ़ें: नौ माह पूर्व घर से भागकर की शादी, अब महिला ने किया ऐसा

    बुधवार को नाबालिग को लेकर उसके घर पहुंची पुलिस ने उसके बस्ते से दस हजार की नकदी बरामद कर ली। इससे गुस्साई मां ने जहर खा लिया। महिला को सामुदायिक केंद्र गैरसैंण इलाज के लिए लाया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: गोली लगने से युवक की मौत, कमरे में सुसाइड नोट भी मिला

    इस मामले में गैरसैंण के एसओ प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि बच्चे से मिले रुपयों की जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

    यह भी पढ़ें: पति से हुआ झगड़ा तो पत्नी ने गटका जहर