Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badrinath Dham में अभी भी जमी है पांच फीट से अधिक बर्फ, जल्द शुरू होगें पुनर्निर्माण कार्य

    Badrinath उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने बुधवार को बद्रीनाथ धाम पहुंच कर मास्टर प्लान के अंतर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों और बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि हर साल लाखों श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ चारधाम यात्रा पर आते है। श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल सुगम और सुविधाजनक बनाना हमारी प्राथमिकता है।

    By Devendra rawat Edited By: Swati Singh Updated: Wed, 20 Mar 2024 06:12 PM (IST)
    Hero Image
    Badrinath Dham में अभी भी जमी है पांच फीट से अधिक बर्फ

    संवाद सहयोगी, गोपेश्वर। सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने चारधाम यात्रा मार्ग व बद्रीनाथ मास्टर प्लान कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को यात्रा से पहले सड़क सुधारीकरण कार्यों को समय से पूर्ण करने के दिए निर्देश।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने बुधवार को बद्रीनाथ धाम पहुंच कर मास्टर प्लान के अंतर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों और बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

    श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाना हमारी प्राथमिकता

    सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि हर साल लाखों श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ चारधाम यात्रा पर आते है। श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल, सुगम और सुविधाजनक बनाना हमारी प्राथमिकता है। बद्रीनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सचिव ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को शीघ्र शुरू कराया जाए।

    यहां की भी ली जानकारी

    इस दौरान डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने शेष नेत्र व बद्रीश झील, अराइवल प्लाजा, अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्यों की पूरी जानकारी ली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मास्टर प्लान कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

    सुधारीकरण कार्यों पर सजिव नाराज

    आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सचिव ने बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण भी किया। चमोली से हेलंग तक एनएचआईडीसीएल द्वारा धीमी रफ्तार से किए जा रहे सुधारीकरण कार्यों पर सचिव ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यदायी संस्था को चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सड़क चौड़ीकरण, सुरक्षा दीवार निर्माण और सड़क से मलबा निस्तारण कार्यों को हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

    सचिव ने मांगा डीपीआर

    सचिव ने कहा कि पागल नाला के पास सुचारू यातायात और स्थाई ट्रीटमेंट के लिए शीघ्र डीपीआर उपलब्ध करें। यात्रा मार्ग पर निर्माण कार्यों में पर्याप्त संख्या में लेबर और मशीन लगाते हुए सड़क सुधारीकरण कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए। हेलंग से बद्रीनाथ तक बीआरओ द्वारा संचालित सड़क चौड़ीकरण कार्यों की प्रगति पर सचिव ने संतोष व्यक्त करते हुई सडक सुधारीकरण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। गोविंदघाट में टू-लेन मोटर ब्रिज निर्माण के लिए भी सचिव ने अधिकारियों को शीघ्रता से सभी कार्रवाई पूर्ण करने को कहा।

    ये लोग भी रहे मौजूद

    इस दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ, एनएचआईडीसीएल के डीजीएम शैलेन्द्र कुमार, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता राजेश शर्मा, अधीक्षण अभियंता राजेश चन्द्रा, अधिशासी अभियंता आरएस चौहान, अधीक्षण अभियंता विपुल शैनी, सहायक अभियंता सनी पालीवाल, ईओ सुनील पुरोहित आदि मौजूद थे।