चमोली के माणा गांव के पास बेहोश मिला व्यक्ति, पुलिस ने बचाई जान; लेकिन अस्पताल में हुई मौत
चमोली के माणा गांव के पास सड़क किनारे बेहोशी में मिले एक व्यक्ति को यातायात पुलिस बद्रीनाथ ने अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही यातायात पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को सरकारी वाहन से अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान शिव शंकर शर्मा निवासी चंदौली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया।

संवाद सहयोगी जागरण, गोपेश्वर। माणा गांव के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला। जिसे यातायात पुलिस बदरीनाथ ने सरकारी वाहन से अस्पताल पहुंचाया।
माणा गांव गेट के पास यातायात ड्यूटी पर तैनात अपर उपनिरीक्षक यातायात नरेंद्र कुमार को राहगीरों से सूचना मिली कि कुछ दूरी पर सड़क किनारे एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है। सूचना मिलते ही अउनि नरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
बेहोशी की हालत में पडे़ व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्होंने एम्बुलेंस का इन्तजार न करते हुए तत्काल उक्त व्यक्ति को सहकर्मियों के साथ मिलकर सरकारी इंटरसेप्टर वाहन से नजदीकी गढ़वाल स्काउट के एमआई रूम अस्पताल में पहुंचाया।
अस्पताल में चिकित्सकों ने व्यक्ति का इलाज शुरू किया, लेकिन काफी प्रयासों के बाद व्यक्ति की जान नहीं बच सकी। कुछ देर बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की सूचना दे दी है।
मृतक की पहचान शिव शंकर शर्मा पुत्र हर्ष नारायण शर्मा उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम पई कुसी पोस्ट कम्हारिया जिला चंदौली उप्र के रूप में हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।