Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइक्स और फालोअर्स बढ़ेंगे ये सोचकर वीडियो पोस्‍ट की और लिखा- 'हिसाब सबका होगा लाला’, खुद का ही हो गया चालान

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 06:13 PM (IST)

    उत्‍तराखंड के चमोली पुलिस ने हिसाब सबका होगा लाला लिखकर पिस्टल से फायरिंग का वीडियो पोस्ट करने वाले एक युवक का चालान किया। जांच में पता चला कि पिस्टल असली नहीं थी बल्कि एक एप से बनाई गई थी। युवक ने लाइक और फॉलोवर पाने के लिए ऐसा किया था। पुलिस ने उसे चेतावनी भी दी। नीचे पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    पिस्टल से फायरिंग की वीडियो डाली, पुलिस ने किया चालान। प्रतीकात्‍मक

    संवाद सहयोगी, जागरण, गोपेश्वर। 'हिसाब सबका होगा लाला’ लिखकर पिस्टल से फायरिंग की वीडियो इंटरनेट मीडिया में पोस्ट करना युवक को महंगा पड़ गया। जांच करने के बाद पता चला कि जिस पिस्टल से फायरिंग हो रही थी वह वास्तविक न होकर एप से बनाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित ने पुलिस को बताया कि लाइक्स आएंगे और फालोअर्स बढ़ेंगे यही सोचकर उसने यह वीडियो बनाया था। पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए युवक का चालान कर दिया गया है।

    इंटरनेट मीडिया पर निगरानी के दौरान चमोली पुलिस की मीडिया सेल को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मिला, जिसमें एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर फायरिंग करता और हवाबाजी करते हुए नजर आ रहा था। युवक ने हिसाब तो सबका होगा लाला लिखकर वीडियो पोस्ट किया था।

    पुलिस ने वीडियो को गंभीरता से लेते हुए युवक को हिरासत में लिया। जांच करने के बाद पता चला कि जिस पिस्टल से फायरिंग हो रही थी वह वास्तविक न होकर मोबाइल एप से बनाई गई है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि इंटरनेट मीडिया में लाइक्स और फालोअर्स बढ़ाने के लिए उसने यह वीडियो बनाया था।

    थाना गोपेश्वर प्रभारी विनोद चौरसिया ने बताया कि तकनीकी जांच के बाद वीडियो बनाने वाले रवि मार्तोलिया निवासी ग्राम बोला छिनका, जिला चमोली का पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया और भविष्य में ऐसी हरकत न करने की सख्त चेतावनी दी गई।