Uttarakhand News: बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन, हरियाणा की महिला यात्री की मौत, पति और बेटी घायल
उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन के कारण एक वाहन दब गया। इस हादसे में हरियाणा की एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि उ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोपेश्वर। बद्रीनाथ दर्शन कर लौट रहे हरियाणा के तीर्थयात्रियों की कार पर ज्योतिर्मठ व चमोली के बीच बद्रीनाथ हाइवे पर पातालगंगा भूस्खलन जोन में पहाड़ी से हुए भूस्खलन का मलबा गिरने से एक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई, जबकि पिता पुत्री घायल हैं, घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बताया गया कि करीबन साढ़े आठ बजे लगभग ज्योतिर्म से ऋषिकेश की ओर जा रही कार के उपर पातालगंगा भू-स्खलन जोन के पास भूस्खलन हुआ। पहाड़ी से आए पत्थर मलबा कार के उपर गिरने से मौके पर ही महिला की मौत हो गई।
राहगीरों ने वाहन के अंदर फंसे पिता व बेटी को बाहर निकाला, जिला प्रशासन द्वारा मौके पर रैस्क्यू टीम भेज कर घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया , तथा कार को हाइवे से हटाकर मलबा साफ करते हुए यातायात सुचारू किया गया। बताया गया कि दुर्घटना में मृतक शिल्पा 36 साल पत्नी अंकित है व घायलों में अंकित पुत्र बजरंग लाल 40 वर्ष व ख्वाहिश 10 वरृष निवासी
फतेहाबाद हरियाणा शामिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।