Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamoli: Badrinath National Highway पर छिनका के पास जमा मलबे का ढेर, यातायात एक बार फिर बाधित, देखें VIDEO

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Thu, 29 Jun 2023 03:14 PM (IST)

    उत्तराखंड के चमोली जिले में छिनका के पास भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद गुरुवार को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने से बद्रीनाथ और हेमकुंड आने वाले यात्री सड़क पर फंसे हैं। फंसे हुए यात्रियों को तहसील चमोली द्वारा पानी नमकीन एवं बिस्किट उपलब्ध करवाया गया। सड़क खुलने तक यात्रियों को कर्णप्रयाग गौचर व पीपलकोटी में रोका गया है।

    Hero Image
    उत्तराखंड के चमोली जिले में छिनका के पास भारी बारिश के कारण हुआ भूस्खलन

    जागरण ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश के कारण छिनका के पास भूस्खलन हो गया। भूस्खलन के बाद गुरुवार को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया और यातायात प्रभावित है।  छिलका के पास बारिश के कारण हुए भूस्खलन का वीडियो- 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय राजमार्ग के बाधित होने से फंसे यात्री

    भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने से बद्रीनाथ और हेमकुंड आने वाले यात्री सड़क पर फंसे हुए हैं।

    फंसे हुए यात्रियों को तहसील चमोली द्वारा पानी, नमकीन एवं बिस्किट उपलब्ध करवाया गया।

    यातायात बहाल करने में जुटी प्रशासन

    अतिरिक्त सूचना अधिकारी रवींद्र सिंह नेगी ने बताया कि छिनका के पास भूस्खलन के बाद सड़क पर मलबे का ढेर जमा हो गया। उन्होंने कहा कि मलबा हटाने और मार्ग पर यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

    चमोली पुलिस ने बताया कि सड़क खुलने तक यात्रियों को कर्णप्रयाग, गौचर और पीपलकोटी में रोका गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया है। बता दें कि बीते बुधवार की रात चमोली जिले में कई जगहों पर भारी बारिश हुई।