केदारनाथ के विधायक देंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा में व्याख्यान
संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: केदारनाथ के विधायक मनोज रावत को छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रथम बार नि
संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: केदारनाथ के विधायक मनोज रावत को छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रथम बार निर्वाचित सदस्यों के लिए विधायिका से आम जन की अपेक्षा पर व्याख्यान के लिए बुलाया गया है। यह व्याख्यान नौ व दस फरवरी कोछत्तीसगढ़ विधानसभा में होगा।
केदारनाथ के विधायक मनोज रावत को छत्तीसगढ विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराडे़ की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया कि पंचम छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रथम बार निर्वाचित सदस्यों को विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य पद्वति से अवगत कराने के उद्देश्य से शनिवार व रविवार को प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में संसदीय विषय पर विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित किए हैं। कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने केदारनाथ के विधायक मनोज रावत से अपेक्षा की है कि उनके अनुभव का लाभ नवनर्वाचित सदस्यों को प्राप्त हो। इस ²ष्टि से उनका संबोधन होना है। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड विस सचिव जगदीश चंद्र को भी बुलाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।