Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदरीनाथ पहुंचे जितेन्द्र नारायण सिंह त्‍यागी, कहा- मस्जिद नशीले पदार्थों का गोदाम, देश में बिकवाया जा रहा नशा

    By Devendra rawatEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 11:09 AM (IST)

    Jitendra Narayan Singh Tyagi जितेन्द्र नारायण सिंह त्‍यागी (पूर्व का नाम वसीम रिजवी) भी बदरीनाथ धाम में पहुंचे। उन्‍होंने कहा कि मदरसों और कट्टरपंथियों की मस्जिदों को नशीले पदार्थों का गोदाम बना कर देश में नशा बिकवाया जा रहा है।

    Hero Image
    Jitendra Narayan Singh Tyagi : जितेन्द्र नारायण सिंह त्‍यागी (पूर्व का नाम वसीम रिजवी)। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : Jitendra Narayan Singh Tyagi : जितेन्द्र नारायण सिंह त्‍यागी (पूर्व का नाम वसीम रिजवी) ने कहा कि मदरसों और कट्टरपंथियों की मस्जिदों को नशीले पदार्थों का गोदाम बना कर देश में नशा बिकवाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे देश में हिंदू बेरोजगार नौजवान बच्चों से विद्यालय, हिंदू समाज की बस्तियों में तथा हिंदू समाज के धार्मिक स्थलों के आसपास नशा बिकवा या जा रहा है ताकि हिंदू समाज की नई पीढ़ी नशे के जाल में फंसकर अपना भविष्य और अस्तित्व खो दे।

    जितेन्द्र नारायण सिंह त्‍यागी पहुंचे बदरीनाथ

    रविवार को सनातन रक्षा संकल्प यात्रा बदरीनाथ धाम में भगवान विष्णु के दर्शन करके वापस हरिद्वार के लिए रवाना हो गई। यह यात्रा हरिद्वार पहुंचकर समाप्त हो जाएगी। इस यात्रा में जितेन्द्र नारायण सिंह त्‍यागी (पूर्व का नाम वसीम रिजवी) भी बदरीनाथ धाम में पहुंचे।

    उन्‍होंने कहा कि भगवान बद्री विशाल के दरबार में वह भारत के पूरे भारत में एक देश एक कानून बनाए जाने के लिए प्रार्थना के लिए यात्रा में आए हैं।

    यह भी पढ़ें : डी कंपनी के गुर्गे ने जितेंद्र नारायण त्यागी को दी धमकी, बोला- 24 घंटे में उड़ा दूंगा मुंडी 

    कहा कि लव जिहाद, लैंड जिहाद और विशेष रूप से नशा जिहाद से सनातन धर्म के नौजवान लड़के और लड़कियों को नशे का आदी बनाकर उनका जीवन समाप्त किया जा रहा है। मदरसों और कट्टरपंथियों की मस्जिदों को नशीले पदार्थों का गोदाम बना कर हिंदू समाज की नई पीढ़ी को नशे के जाल में फंसाया जा रहा है।

    बड़े नेता दे रहें हैं नशा जिहाद के कारोबारियों को राजनीतिक समर्थन

    भारत में कमजोर हो जाए सनातन धर्म इसके लिए यह कट्टरपंथियों और गजवा-ए-हिंद की एक सोची-समझी विदेशी साजिश है। ममता बनर्जी की पार्टी, कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी के बड़े व ताकतवर नेता नशा जिहाद के कारोबारियों को राजनीतिक समर्थन दे रहें हैं। जिनके सहयोग से सीमा से सटे राज्यों से नशे का जिहाद फल फूल रहा है और पूरे भारत में फैलाया जा रहा है।

    उन्‍होंने कहा कि उपरोक्त सभी बिंदुओं पर बदरीनाथ मंदिर में मेरे साथ समस्त राष्ट्रवादी नेताओं ने संकल्प लिया कि पूरे देश में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जो नशा मुक्ति के लिए अभियान चला रहे हैं, उसे बल मिले।

    मेरे द्वारा विशेष रूप से भगवान बदरीनाथ मंदिर में यह संकल्प लिया गया और प्रार्थना की गई कि अगर ईश्वर ने मुझे राष्ट्रहित और सनातन धर्म के हित में कोई कार्य निर्धारित किया है तो उसको पूर्ण करने के लिए वह शक्ति दें। अगर राष्ट्र और सनातन हित में मेरी जिम्मेदारी पूरी हो गई हो तो भगवान मुझे इस जीवन से मुक्ति दे दें।

    मैं बस और जीना नहीं चाहता, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से मैं बिना किसी अपराध के बहुत से कष्टों को भोग रहा हूं। कहा कि मैं व्यक्तिगत जीवन में भी दुखी हूं। इस कारण मैंने यह प्रार्थना की है कि ईश्वर अगर राष्ट्रहित में या सनातन धर्म हित में कोई कार्य करवाना चाहते हैं तो मैं जीवित रहना चाहता हूं अथवा नहीं..।